खड़कोली-धनोई तक सफर कठिन

By: Oct 1st, 2017 12:05 am

ददाहू, श्रीरेणुकाजी— मेजर डिस्ट्रिक्ट रोड के दर्जे में आने वाली रेणुकाजी-हरिपुरधार सड़क मार्ग का खड़कोली से धनोई तक का तीन किलोमीटर का सफर खूनी सफर साबित हो रहा है। केवल तीन किलोमीटर के इस एरिया में ही पिछले पांच वर्षों के दौरान 15 से 20 मौतें हो चुकी हैं। सड़क सिंगल वे है तथा ब्लाइंड मोड़ तीन किलोमीटर एरिया में दर्जनों हैं, वहीं अब लोगों के अनुसार एमडीआर मार्ग पर लिंक रोड निकलने से भी रेणुकाजी-हरिपुरधार सड़क मार्ग का यह एरिया बुरी तरह से नष्ट हुआ है। खड़कोली से धनोई तक का मार्ग में जब भी दुर्घटना होती है तो यहां से वाहन सीधा 300 से 500 फुट की गहरी खाई में गिरता है, जिसमें सवारों के जान बचने के चांस जीरो होते हैं। लोक निर्माण विभाग की मानें तो लापरवाही सबसे बड़ी वजह सामने आती है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ रेणुकाजी हरिचंद चौहान ने बताया कि तीन किलोमीटर का खड़कोली से धनोई तक के मार्ग में रास्ता खराब होने के संकेत बोर्ड भी लगवाए गए हैं, जबकि अब तीन किलोमीटर एरिया में क्रेश बैरियर लगाने की भी बेहद जरूरत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App