गंदगी फेंकी तो करेंगे घेराव

By: Oct 23rd, 2017 12:05 am

चंबा —  शहर से सटी उटीप पंचायत के ककीयां गांव के लोगों ने नगर परिषद चंबा द्वारा शहर की गंदगी को सरोथा नाले में गिराने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों का कहना है कि नाले में गंदगी गिराने से इलाके में बदूब का आलम रहने से वातावरण के दूषित होने से लोगों के बीमारियों के चपेट में आने की संभावना दोगुना होकर रह गई है। इसके साथ नाले के दूसरी ओर पांच पांडव हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भावनाएं भी आहत हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि जल्द वे डीसी सुदेश मोख्टा से मुलाकात कर नगर परिषद की इस कारागुजारी की शिकायत करेंगें। और साथ ही प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से नगर परिषद के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। ग्रामीण अमित, अश्वनी, देवराज, इशू, राकेश, केवल, सोनू व अंचित व बिंदु आदि का कहना है कि नगर परिषद के पास शहर की गंदगी खपाने के लिए कोई निर्धारित स्थल नहीं है। नगर परिषद के वाहन रात के अंधेरे में नाले में गंदगी गिरा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस गंदगी पर आवारा पशुओं के मुंह मारकर इधर- उधर बिखरने से हालात काफी खराब हो गए हैं। ग्रामीणों को मार्ग के इस हिस्से से गंदगी की संडाध से बचने के लिए मुंह पर रूमाल रखकर गुजरना पड रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले तीन- चार दिनों से नाले व सडक पर गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि नगर परिषद को पहले कई मर्तबा नाले में गंदगी न गिराने को लेकर आगाह किया जा चुका है, लेकिन वे मनमाना रवैया अपनाए हुए हैं। उन्होंने साथ ही अब नगर परिषद कार्यालय के घेराव करने की दो टूक भी सुना डाली है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App