गगवाल में 60 एकड़ पक्की धान जलमग्न

By: Oct 4th, 2017 12:10 am

newsमीलवां  –  शाहनहर परियोजना विभाग की अनदेखी से गगवाल गांव के किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विभाग द्वारा बिना डिमांड के नहर में पानी छोड़ देने से गगवाल गांव की लगभग 60 एकड़ धान की पक्की फसल में दो फुट तक पानी भर गया।  नहर में साफ-सफाई न होने के कारण यह पानी नहर से ब्लॉक होते हुए ओवरफ्लो होकर खेतों में नुकसान पहुंचाते हुए लगातार तेजी से बसंतपुर गांव की ओर बढ़ रहा है । किसान जश्वीर कटोच, लाल हुसैन, अंबी प्रधान शीना बीबी व उपप्रधान जोगिंद्र का कहना है कि उन्होंने खुद विभाग को 20 तारीख के बाद नहर में पानी न छोड़ने की अपील भी की थी । एक ओर किसान कटाई के लिए तैयार है, वहीं शाहनहर विभाग द्वारा बिना डिमांड के नहर में पानी छोड़ देने से किसानों के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहा है। किसान जसवीर कटोच ने बताया कि उनके खेतों में काटी हुई धान की फसल पानी से लबालब है।  गांव के देशराज, जसवीर कटोच,  जगदीश कटोच, रमेश, मुख्तियार, सीता राम, सुखदेव,  अशोक, गुरमुख,  निशु  व सुरजीत के खेतों को भी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों का कहना है कि जब पानी की जरूरत होती है, तब नहर बिलकुल खाली रहती है । साथ ही किसान अपनी समस्या को लेकर ठाकुरद्वारा आफिस जाते हैं, तो वहां पर भी कोई अधिकारी उन्हें नहीं मिलता है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App