चारदीवारी में कैद कर लिया पेड़

By: Oct 25th, 2017 12:04 am

द्वारका सेक्टर-22 की एक सोसायटी में गूलर का पेड़ कैद कर लिया गया है। पेड़ की सारी शाखाएं काट दी गई हैं। पेड़ का सिर्फ तना ही बचा है। चारों तरफ से दीवार और ऊपर से छत डल चुकी है। अब यह पेड़ एक जनरल स्टोर के बीच ठूंठ की तरह खड़ा है। न इसे हवा-पानी मिल रहा है, न धूप। तने को सीमेंट की टाइल्स से घेर दिया गया है। सोसायटी का नाम जेपी सीजीएचएस (बेवर्ली पार्क) है। यहां कैदी बने पेड़ को बचाने के लिए कानूनी जंग छिड़ गई है। आरोपी सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर बताए गए हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने पेड़ की दुर्दशा करके उसकी जगह पर अवैध मिल्क बूथ खोला है। दूसरी ओर उसी सोसायटी के कई मेंबर व द्वारका इको वारियर्स के पदाधिकारी हैं। इको वारियर्स के कमांडर वीके जेटली का कहना है कि मनमाने ढंग से दुकान खोलने के लिए पेड़ को लगभग पूरा खत्म करने की साजिश रची गई। 100 नंबर पर कॉल होने पर पुलिस मौके पर पहुंची, मगर तब तक पेड़ का सिर्फ तना बचा था। पुलिस ने द्वारका सेक्टर-23 के थाने में डीडी एंट्री दर्ज कर ली, जिससे पेड़ पूरी तरह खत्म होने से बच गया। यह वाकया 31 अगस्त को हुआ था। तब से पेड़ को अजीबोगरीब ढंग से बंधक बना दिया गया है। उसके ऊपर ही जनरल स्टोर खुला है। दुकान में पेड़ ठूंठ की तरह खड़ा है। तने को सीमेंट की टाइल्स से घेर दिया है। तने और सीमेंट की टाइल्स के बीच एक इंच भी जगह नहीं छोड़ी गई है। इस संबंध में इको वॉरियर्स ने डिपार्टमेंट ऑफ फारेस्ट एंड वाइल्डलाइफ के अलावा डीडीए, कलेक्टर और पुलिस को शिकायत दी। आरोप है कि दुकान का कंस्ट्रक्शन गैर कानूनी है। इस संबंध में फारेस्ट डिपार्टमेंट के एक ट्री-आफिसर ने संज्ञान लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App