चिल्ड्रन साइंस में रेनबो ने झटके पुरस्कार

By: Oct 4th, 2017 12:10 am

newsनगरोटा बगवां —  रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां के छात्रों ने उपमंडलीय स्तर पर 25वीं चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में वैज्ञानिक सोच का प्रदर्शन किया है। छात्रों ने विज्ञान प्रश्नोत्तरी  (सीनियर वर्ग) साइंटिफिक मॉडल, मैथ्स ओलंपियाड (वरिष्ठ माध्यमिक वर्ग) व एक्टिविटी कॉर्नर में प्रथम स्थान प्राप्त कर पुरस्कारों की झड़ी लगा दी।  स्कूल के प्रधानाचार्य डा. छवि कश्यप ने साइंस कांग्रेस में बच्चों के बेहतरीन प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि ये प्रतियोगिताएं  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठार रानीताल में आयोजित हुईं। इसमें 84 स्कूलों के 500 बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने बताया कि साइंस प्रश्नोत्तरी में सीनियर वर्ग की आकांशा व आर्यन ने प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी बौद्धिक कुशलता का परिचय दिया। जूनियर व सीनियर सेकेंडरी वर्ग में मन्नत व निधिश ने द्वितीय और वंशिका व अंकिता ने तृतीय स्थान प्राप्त कर सफलता का परचम लहराया। इनोवेटिव साइंटिफिक मॉडल में तुषार व प्रथम ने स्वनिर्मित नवप्रवर्तनशील मॉडल प्रस्तुत कर प्रथम स्थान अर्जित किया। मैथ्स ओलंपियाड में जूनियर वर्ग में सोहम, सीनियर सेकेंडरी वर्ग में अंकित व सीनियर वर्ग में साक्षी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। एक्टिविटी कॉर्नर में सीनियर व जूनियर वर्ग में सभ्य महाजन तथा जाह्ववी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान के इस कड़े मुकाबले में जूनियर व सीनियर वर्ग की 60 टीमों में से फाइनल में छह टीमें पहुंची।  साथ ही विज्ञान विभाग प्रमुख मुनीश शर्मा  व अन्य सहयोगी अध्यापक रामेश्वर महाजन, जितेंद्र भूरिया, सीमा शर्मा, सोनिया सेठी, मोनिका मरायना, अभिषेक, शिल्पा शर्मा व शहनाज को भी बच्चों के सराहनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App