चीनी सीमा पर भारत और ताकतवर

By: Oct 16th, 2017 12:06 am

आईटीबीपी को मिलेंगी हाईटेक मशीनें, स्नो स्कूटर से लेकर एसयूवी भी

नई दिल्ली —  चीन के साथ डोकलाम विवाद भले ही सुलझ गया हो, लेकिन भारत भविष्य में ऐसे किसी भी टकराव से बचने के लिए इंडो-तिब्बत बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) को और ताकतवर बनाने की तैयारी कर रहा है। भारत सिनो-इंडिया बार्डर पर चीन के आक्रामक कदमों का जवाब देने के लिए आईटीबीपी को इसके 50 साल के इतिहास में पहली बार खास तरह की मशीनों से लैस किया जाएगा। इस कदम के तहत आईटीबीपी हाई एल्टिच्यूड वाले इलाकों में स्पीड से अपना काम कर सकेगा। बीते दिनों ने गृह मंत्रालय ने हाई एल्टिच्यूड वाले इलाकों में आईटीबीपी को स्नो स्कूटर मुहैया कराने के फैसले को मंजूरी दी है। मंत्रालय के एक सीनियर अधिकारी ने बताया सेना के मैकेनाइज्ड कॉलम में 250 से अधिक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी), एटीवी, स्नो स्कूटर, एक्सावेटर्स और कुछ महत्त्वपूर्ण मशीनें शामिल होनी हैं। अधिकारी ने बताया कि आईटीबीपी में एक मैकेनाइज्ड कॉलम होना जरूरी है, क्योंकि यही फोर्स संघर्ष की स्थिति में सबसे पहले हमले का सामना करेगी। अभी सिर्फ भारत-पाक सीमा की रक्षा करने वाली बीएसएफ के पास कुछ स्तर तक की हाई लेवल मशीनें हैं। एक अधिकारी ने बताया कि इंडो-तिब्बत बार्डर पुलिस के लिए एक फुल मैकेनाइज्ड कॉलम बढ़ाने का प्रस्ताव कुछ समय पहले ही फोर्स के हैड क्वार्टर से आया था। इसे लेकर डायरेक्टर जनरल (डीजी) आरके पचनंदा ने अपनी प्रेजेंटेशन भी दी थी। इस फैसले के बाद से अब तक आईटीबीपी को हाई एल्टिच्यूड वाले इलाके के लिए 150 एसयूवी में से करीब 60 गाडि़यां, छह स्नो स्कूटर उपलब्ध करा दिए गए हैं। आईटीबीपी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि अन्य कुछ वाहन और मशीनें आने वाले कुछ महीनों में उपलब्ध करा दिए जाएंगे। फोर्स की 30 चौकियां 15 हजार फुट की ऊंचाई पर हैं और 50 चौकियां 12 हजार फुट की ऊंचाई पर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App