छोटा पड़ने लगा सोलन बस अड्डा

By: Oct 9th, 2017 12:05 am

सोलन  —  चंडीगढ़ व शिमला के बीच पड़ने वाला जिला का सबसे बड़ा बस अड्डा अब बसों के लिए कम पड़ता नज़र आ रहा है आलम यह है कि बस अड्डे पर बसों को खड़ा करना मुश्किल हो गया है। काउंटर के अलावा अधिकतर बसें अड्डे के आसपास  लगी रहती हैं। नौ काउंटर वाले बस अड्डे पर दिन में करीब 300 से अधिक बसों का आना जाना लगा रहता है । बस अड्डा छोटा पड़ने के कारण यात्रियों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है प्रतिदिन सोलन बस अड्डे पर पंजाब ,हरियाणा सहित अन्य राज्यों के अलावा निजी बसें आती हैं, लेकिन आने वाले दिनों में बस अड्डों कम होना  विभाग के लिए समस्या पैदा कर रहा है।  जानकारी के अनुसार सोलन बस अड्डे के लिए अब जगह कम पड़ने से यात्रियों को काफी परेशानियां हो रही हैं । बस अड्डे में कांउटर पर बस लगाना मुश्किल हो गया है, जिसके चलते चालकों द्वारा बस अड्डे के बीच में ही बसों को लगाना पड़ रहा है । प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में सोलन अड्डे पर बसों का आना-जाना लगा रहता है लेकिन पिछले कुछ सालों से बसों की बढ़ रही संख्या ने अब बस अड्डे को छोटा बना दिया है । चड़ीगढ़ व शिमला के मध्य होने के चलते सोलन बस अड्डे पर पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल व अन्य राज्यों की बसे आती है ऐसे में यह बसें केवल कुछ ही मिनटों के लिए अड्डे पर खड़ी हो सकती है । सरकार द्वारा यदि आने वाले दिनों में इस और कोई ध्यान नहीं दिया तो कुछ सालों में विभाग के लिए यह गंभीर समस्या बन जाएगा। सरकार द्वारा जब इस अड्डे को बनाया गया था उस समय बसों की संख्या काफी कम थी लेकिन अब उस समय के मुताबिक  यह संख्या दोगुनी हो गई है।

पुराने बस अड्डे पर भी भीड़

सोलन के नए बस अड्डे के अलावा शहर के मालरोड़ स्थित पुराने बस अड्डों पर भी आए दिनों बसों की भारी भीड़ देखने को मिलती है, गौर रहे कि पुराने बस अड्डे से केवल लोकल रूटों पर ही बसों को चलाया जा रहा है लेकिन इस बस अड्डे पर भी बसों की अधिक भीड़ होने के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App