जीएनडीयू को सेंटर ऑफ स्पोर्ट्स साइंस

By: Oct 27th, 2017 12:01 am

अमृतसर — जीएनडीयू के वीसी डा. जसपाल सिंह संधू ने कहा कि मिनिस्टरी ऑफ  यूथ अफेसर्ज एंड स्पोर्ट्स की ओर से एमवाईएएस-जीएनडीयू सेंटर ऑफ  स्पोर्ट्स साइंस की स्थापना की जा रही है। यह विश्वविद्यालय के लिए एक सम्मान की बात है। डा. संधू ने कहा कि इसके लिए केंद्र सरकार की ओर से पांच वर्षों के कार्यकाल में 25 करोड़ रुपए की राशि दी जाएगी। यह एक अकेला ही सेंटर है, जो एमवाईएएस की ओर से मिनिस्टरी के बाहर स्थापित किया गया है। यह देश के अंदर दूसरा केंद्र है, पहला केंद्र गवालियर में चल रहा है। वीसी ने कहा कि 24 नवंबर को मनाए जा रहे विश्वविद्यालय के 48वें स्थापना दिवस के अवसर पर यूजीसी के चेयरमैन डा. वीएस चौहान, एसएमवीडी विश्वविद्यालय कटड़ा के पूर्व वीसी प्रो. आरएन के बामेजेई और चिरंजीव सिंह इस दौरान मुख्य भाषण देंगे। आने वाले समय में आईआईटी खड़गपुर के डायरेक्टर डा. पार्था प्रातिम चक्रवत्ती और एआईसीटीई के चेयरमैन डा. अनिल सहाराबदे भी जीएनडीयू में आकर विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App