जेपी नड्डा-जीएस बाली की चुनाव आयोग से शिकायत

By: Oct 31st, 2017 12:07 am

मुख्यमंत्री के अपमान पर कांग्रेस ने मांगी कार्रवाई, परिवहन मंत्री पर अफसरों को डराने-धमकाने का आरोप

शिमला— कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा द्वारा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ की गई टिप्पणियों पर चुनाव आयोग से शिकायत की है। पार्टी के नेता गौरव गोगोई की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधिमंडल ने  मुख्य चुनाव अधिकारी से मुलाकात कर उनको शिकायत सौंपी। उन्होंने कहा है कि केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी कई चुनावी रैलियों में मुख्यमंत्री के खिलाफ निजी टिप्पणियां की हैं, जबकि चुनाव के दौरान इस तरह की टिप्पणियां नहीं की जा सकतीं। उन्होंने नियमों के बारे में उल्लेख करने के साथ केंद्रीय मंत्री  द्वारा दिए गए बयानों की प्रतिलिपियां भी सौंपी हैं और तुरंत आयोग के माध्यम से इस पर कार्रवाई की अपील की।  उन्होंने कहा कि बार-बार मुख्यमंत्री के खिलाफ भाजपा के विधायक आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं , जो सही नहीं है। इस शिकायत पर आयोग पड़ताल कर रहा है और जल्द इस पर आदेश सुनाएगा। उधर,प्रदेश भाजपा ने कांगड़ा जिला के नगरोटा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी द्वारा सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग किए जाने का आरोप लगाया है। प्रदेश भाजपा ने  जीएस बाली पर अफसरों को डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। मुख्य निर्वाचन आयोग को भेजी गई शिकायत में भाजपा चुनाव प्रकोष्ठ के संयोजक एचएच कश्यप ने कहा कि प्रदेश की सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के मंत्री दिन-प्रतिदिन आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन खुलेआम कर रहे हैं।  यह भी आरोप लगाया गया है कि नगरोटा की कीरचंबा पंचायत में सरकार का ओबीसी भवन इन दिनों क्षेत्र की कांग्रेस पार्टी का प्रचार का अड्डा बन गया है। भवन में खुले तौर पर प्रत्याशियों के लिए लोकलुभावन सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है। ओबीसी भवन से कांग्रेस प्रत्याशी जो इस क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी जीएस बाली हैं, वह अधिकारियों व कर्मचारियों को डरा-धमका कर कांग्रेस के प्रचार के लिए दबाव बना कर आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। श्री कश्यप ने कहा कि क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग में कार्यरत अधिशाषी अभियंता इन दिनों, जिनकी तैनाती उनके विधानसभा क्षेत्र में है, वह खुले तौर से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए कांग्रेस के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं। भाजपा ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने की दृष्टि से तुरंत अधिशाषी अभियंता  को हटा दिया जाए और नगरोटा विधानसभा में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की जाए, ताकि प्रदेश में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से चुनाव संपन्न हो सकें।

निर्वाचन विभाग को छह और शिकायतें

राज्य निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में स्थापित शिकायत कक्ष में आज छह शिकायतें प्राप्त हुई हैं। इन शिकायतों में दो शिकायतें राजनीतिक दलों से तथा चार शिकायतें आम लोगों से प्राप्त हुई है। विभाग को अब तक 112 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 26 का निपटारा कर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App