डीएचडी डूएट में पांवटा की बेटियां सर्वश्रेष्ठ

By: Oct 11th, 2017 12:07 am

newsपांवटा साहिब – हिमाचली प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर उनकी कला व प्रतिभा को निखारने में अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ के डांस हिमाचल डांस के डूएट जूनियर वर्ग में पांवटा साहिब की बालाओं ने पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। पांवटा की घुंघरू डांस अकादमी और गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली इन दो बालाओं श्रीवांशी और प्रेरणा ने इस इवेंट के जूनियर जोड़ी वर्ग में पहला स्थान प्राप्त कर अकादमी और स्कूल का नाम तो रोशन किया ही है। साथ ही पांवटा व जिला सिरमौर की प्रतिभा की भी मुंबई के कोरियोग्राफर तक अपनी छाप छोड़ दी है। इन बालाओं को प्रथम रहने पर ‘दिव्य हिमाचल’ के प्रधान संपादक अनिल सोनी और मुंबई के मशहूर कोरियोग्राफर रविंद्र सिंह ने इनाम देकर सम्मानित किया। अकादमी की संचालिका रणजीत कौर ने बताया कि ये दोनों छात्राएं यहां के प्रतिष्ठित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में सातवीं और आठवीं कक्षा में पढ़ती हैं। इन्हें विशेषकर क्लासिकल या कत्थक डांस करने का बड़ा शौक है। इसलिए इन्होंने डीएचडी के फाइनल तक अलग-अलग क्लासिकल गीतों पर कत्थक नृत्य कर सभी को मोहित किया है। उन्होंने बताया कि इस बार पहली बार पांवटा साहिब में डीएचडी के ऑडिशन हुए जिस कारण परिजनों ने इन्हें ऑडिशन के लिए भेज दिया। यहां पर इन बालाओं ने ‘कान्हा सो जा जरा’ गीत पर बेहतरीन प्रस्तुति दी। इनकी प्रस्तुति से कोरियोग्राफर व जज भी प्रभावित हुए। यहां से सिलेक्शन होने के बाद इन बालाओं ने हमीरपुर सेमीफाइनल में ‘मेरे ढोलना सुन मेरे प्यार की धुन’ पर गजब का नृत्य किया जिसके बूते इन्हें फाइनल में पहुंचने का अवसर मिला। फाइनल में गेस्ट सेलिब्रिटी जज एवं कोरियोग्राफर रविंद्र सिंह व प्रधान संपादक अनिल सोनी की मौजूदगी में सैकड़ों लोगों के सामने इन बालाओं ने ‘मोहे रंग दो लाल’ गीत पर दमदार प्रस्तुति दी, जिसके परिणामस्वरूप जूनियर जोड़ी में पांवटा की ये बालाएं पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान पर रही। अकादमी की संचालिका बताती है कि ‘दिव्य हिमाचल’ इस प्रकार के आयोजन कर प्रदेश की प्रतिभा को निखार रहा है।

स्कूल के लिए खुशी का मौका

पांवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल पांवटा ने भी बालाओं की इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है। स्कूल के प्रधानाचार्य निदेशक बीएस सैणी ने बताया कि यह स्कूल के लिए गौरव व खुशी का मौका है। उनके स्कूल की बालाएं ‘दिव्य हिमाचल’ के इस डांस इवेंट में प्रदेश भर से प्रथम स्थान पर रही हैं। उन्होंने बालिकाओं और उनके अभिभावकों समेत अकादमी की संचालिका को भी बधाई दी है व बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App