तीन दिन से बिना चश्मे के बापू!

By: Oct 4th, 2017 12:03 am

महात्मा गांधी के घर में प्रतिमा की सुध लेने वाला कोई नहीं

NEWSपोरबंदर – गुजरात में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने विधानसभा चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। पहले राहुल गांधी की नवसृजन यात्रा और फिर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की गुजरात गौरव यात्रा हुई। इन सबके बीच राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के गृह राज्य गुजरात में उनके स्टैचू की सुध लेने वाला कोई नहीं है। पोरबंदर में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा से चश्मे उतरे हुए हैं। शहर के मानेक चौक इलाके में राष्ट्रपिता का यह स्टैचू है। बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिन से इस प्रतिमा से चश्मे नदारद हैं, लेकिन आला अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं गया है। रविवार को पोरबंदर में बीजेपी ने गुजरात गौरव यात्रा की शुरुआत की थी। इस दौरान अमित शाह ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा था। उन्होंने कहा कि राहुल को गुजराती चश्मे पहनने की जरूरत है जो इटली में न बना हो। इसके बाद ही उन्हें गुजरात में विकास दिखाई देगा। अगर राहुल को गुजरात के सपने आते हैं तो उनको पूरा करने के लिए इटली नहीं पोरबंदर आना पडे़गा। 25 सितंबर को कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी सौराष्ट्र के मशहूर द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन करके अपनी तीन दिवसीय नवसृजन यात्रा की शुरुआत की थी। दौरे के आखिरी दिन राहुल ने सुरेंद्रनगर का दौरा किया था। चौबाड़ी गांव में राहुल ने डिलीवरी के बाद बरती जाने वाली सावधानियों को लेकर महिलाओं के सवालों का जवाब दिया। उन्होंने एक महिला से पूछा कि क्या बच्चे को गाय का दूध दिया जाना चाहिए। क्या मां के दूध की पहली बूंद किसी नवजात को शुरू में ही दी जानी चाहिए?


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App