तेंदुए की गुर्राहट से सहमा उखली-पट्टा

By: Oct 16th, 2017 12:05 am

हमीरपुर – भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत उखली व पट्टा के कई गांवों में तेंदुओं ने आतंक मचा रखा है। आए दिन तेंदुआ लोगों के पशुधन का नुकसान पहुंचा रहा है। इसके साथ ही शाम होने के बाद तेंदुआ जंगल में गुर्राना शुरू कर देता है। जंगल के साथ लगते घरों में तेंदुए का अधिक खौफ है। पिछले करीब 15 दिन से तेंदुए के गुर्राने का दौर लगातार जारी है। ऐसे में लोगों को अपने मवेशियों सहित छोटे बच्चों की चिंता सताने लगी है। कई बार तेंदुए को रिहायशी मकानों के आस पास भी देखा गया है, ऐसे में लोगों में खौफ पैदा हो गया है।  बतातें चलें कि उखली पंचायत के अधिकतर गांव जंगली क्षेत्र के साथ लगते हैं। तेंदुआ आराम से लोगों के पालतू कुत्तों व भेड़-बकरियों को अपना शिकार बना रहा है। इस समस्या के निदान के लिए उखली पंचायत के गौटा गांव में पिंजरा भी लगाया गया है, लेकिन तेंदुए को पकड़ने में कामयाबी नहीं मिल पाई। अब एक बार फिर से तेंदुए ने गुर्राना शुरू कर दिया है। लोगों ने वन विभाग से मांग की है कि क्षेत्र के लोगों को तेंदुए की दशहत से निजात दिलाई जाए। इस बारे में डीएफओ प्रीति भंडारी का कहना है कि उनके पास ऐसी शिकायत नहीं आई है। अगर तेंदुआ किसी व्यक्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App