दस में से एक डिजाइन सिलेक्ट

By: Oct 10th, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  बिलासपुर के कोठीपुरा में बनने वाले ऑल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) मोस्ट मॉडर्न फेसिलिटीज को जोड़ा जाएगा। इसमें हर विभाग की ग्रेडेशन की जाएगी, ताकि संबंधित डिपार्टमेंट तक वहीं लोग पहुंचें, जिनका वहां से वास्ता हो। संस्थान के निर्माण से पहले इसकी अंदर की डिजाइनिंग पर ही पहले वर्ष में ज्यादा फोकस होगा। डिजाइनिंग के लिए वही डिजाइनर आएंगे, जिन्होंने इससे पहले पांच हजार करोड़ से अधिक का कार्य किया हो। इसमें सभी डिजाइनर की टेक्निकल बिडिंग होगी, यानी उनकी कांपीटेंसी तय की जाएगी। फाइनाशियल बिडिंग में बेस्ट आने वाले डिजाइनर को आगे का कार्य दिया जाएगा। इसमे भी वह अपने करीब दस किस्म के डिजाइन बनाएगा, जिसमें उच्च स्तर के किसी एक डिजाइन को सिलेक्ट किया जाएगा। इसके बाद उन कंपनियों की टेक्निकल बिडिंग की जाएगी, जिन्होंने दस हजार करोड़ से ऊपर का कार्य किया हो। चयनित भूमि का जायजा लेने पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दस हजार करोड़ से उपर का कार्य करने वाली कंपनियों की टेक्निकल बिडिंग करने के बाद उनमें से दो-तीन कंपनियों को छांट कर टेंडर निकालने के बाद कार्य आबंटित किया जाएगा। इस सारी प्रक्रिया में करीब एक साल तक का समय लग जाता है। इस मौके पर एचएससीसी कंपनी के सीएमडी ज्ञानेश्वर पांडे, श्री जैन, तहसीलदार जेआर भारद्वाज, एससी आईपीएच अरुण शर्मा सहित भाजपा के पदाधिकारी व अन्य लोग भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App