दुकानों से पांच घरेलू गैस सिलेंडर जब्त

By: Oct 12th, 2017 12:05 am

चंबा —  फेस्टिवल सीजन के मद्देनजर खाद्य एवं आपूर्ति व माप तोल विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार को शहर के मेन बाजार के औचक्क निरीक्षण दौरान पांच दुकानदारों को घरेलू गैस सिलेंडरों का प्रयोग करते पकडा। विभागीय टीम ने सिलेंडरों को जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान माप तोल विभाग की टीम ने सर्टिफिकेट डिस्प्ले न करने वाले पांच दुकानदारों के चालान भी काटे। इन दुकानदारों को चालान कपाउंड के लिए विभागीय कार्यालय तलब किया जाएगा। इसके साथ ही दुकानदारों व सब्जी व फल विक्रेताओं को रेट लिस्ट चस्पां करने की हिदायत भी दी गई। । बुधवार को खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक विजयेंद्र नरयाल की अगवाई में इंस्पेक्टर रामस्वरूप शर्मा व माप तोल विभाग के निरीक्षक नीरज भारती ने शहर के बाजार में दबिश दी। इस दौरान पांच दुकानदार घरेलू गैस सिलेंडर का व्यावसायिक प्रयोग करते पकडे़ गए। इन दुकानदारों के खिलाफ विभाग अब आगामी कार्रवाई अमल में लाएगा।

डिफाल्टरों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान

उधर, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के जिला नियंत्रक विजयेंद्र नरयाल ने बताया कि बुधवार को बाजार का औचक्क निरीक्षण कर दुकानदारों को हिदायतें जारी कर दी गई हैं। निरीक्षण दौरान दुकानदारों से पांच घरेलू गैस सिलेंडर जब्त करने के अलावा पांच दुकानदारों के चालान भी काटे गए हैं। आगामी दिनों में यह अभियान ओर तेज किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App