दो हिमाचली गैंगस्टर धरे

By: Oct 10th, 2017 12:02 am

नंगल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान दबोचे, तीन पिस्तौल-छह जिंदा कारतूस भी मिले

नंगल, कीरतपुर साहिब – कीरतपुर साहिब के साथ लगते कस्बे नूरपुरबेदी थाना के तहत नंगल पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान हिमाचल प्रदेश के दो गैंगस्टरों को हिरासत में लिया है। नंगल पुलिस ने उनसे तीन पिस्तौल व छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। डीएसपी (श्रीआनंदपुर साहिब) रामिंद्र सिंह काहलों ने बताया कि रोपड़ जिला में पुलिस ने सनराइज पैलेस के पास रविवार रात्रि नाका लगाया था। नाके के दौरान पुलिस ने तेज गति से आ रही स्विप्ट कार (एचपी 12-9500) को रोकने के लिए कहा गया तो कार चालक कार को भगा ले गया। मगर कुछ दूरी पर जाकर पुलिस ने कार को घेर लिया और तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार में सवार लखन शर्मा पुत्र कस्तूरी लाल, निवासी साई रोड (बद्दी) से एक पिस्तौल, चार कारतूस बरामद किए। उसके साथ बैठे हरिकृष्ण पुत्र राम गोपाल निवासी गुरुमाजरा थाना (बद्दी) से एक पिस्तौल (335 बोरव दो कारतूस (315 बोर) बरामद किए हैं। वहीं डैश बोर्ड से एक पिस्तौल और बरामद हुई। डीएसपी काहलों ने बताया कि लखन शर्मा काफी समय से पुलिस का वांछित था। उसने भरतगढ़ में एक युवक को हमला कर घायल कर दिया था। उसके एक साथी विवेश शर्मा की मौत हो गई थी।

दो दिन के रिमांड पर भेजे

थाना प्रमुख (नूरपुर बेदी) कुलवीर सिंह कंग ने बताया कि आरोपी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के चक्कर में थे। माननीय अदालत ने आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App