धार्मिक पर्यटन केंद्र बनेगा अंबाला

By: Oct 26th, 2017 12:02 am

जिला में मंदिरों के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी

अंबाला— विधायक असीम गोयल ने बताया कि अंबाला शहर के चहुंमुखी विकास के साथ-साथ इसे धार्मिक पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि भगवान वामन के जीवन से संबंधित धार्मिक और एतिहासिक महत्त्व के नौरंगराय तालाब का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी हो चुका है और इस पर लगभग 12 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत सरकार द्वारा अंबाला के विकास के लिए विशेष सहयोग दिया है और गत तीन वर्षों में विकास के मामले में अम्बाला शहर विधानसभा क्षेत्र प्रदेश के अग्रणी क्षेत्रों में शामिल हुआ है। उन्होने बताया कि इस तालाब का भव्य और सुंदर प्रवेश द्वार, तालाब की चारदीवारी, चारदीवारी के साथ-साथ श्रद्धालुओं द्वारा परिक्रमा करने के लिए कैरिडोर का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा तालाब के बीचों-बीच पैडिस्टन ब्रिज का निर्माण किया जाएगा और ब्रिज के साथ.साथ रंगीन फव्वारे लगाए जायेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे नौरंगराय तालाब को खाली करके पूरी तरह साफ  किया जा रहा है और सौंदर्यकरण का कार्य पूरा होने के बाद इसे पुनः शुद्ध जल से भरा जाएगा। श्री गोयल ने बताया कि म्यूनिसिपल पार्क का भी सौंदर्यकरण किया जा रहा है और इस पर लगभग आठ करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि आकर्षक प्रवेश द्वार के साथ-साथ सुंदर पार्क में लोगों और बच्चों के लिए मनोरंजन व आकर्षण के साधन स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि पूरी झील को विकसित करके नौकायान की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी तथा इसे पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र बनाया जाएगा। उन्होने कहा कि इसके जीर्णोद्धार और सौंदर्यकरण का कार्य भी आरंभ किया जा चुका है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App