नड्डा बोले, प्रदेश में होगी भाजपा की वापसी

By: Oct 24th, 2017 12:07 am

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने अर्की में भाजपा प्रत्याशी के लिए जुटाया समर्थन

अर्की – अर्की विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आज केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने अर्की पहुंच कर चुनावी माहौल में गरमाहट ला दी। अर्की के चौगान में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भाजपा विकास व सुशासन के कारण हिमाचल प्रदेश में सत्ता में आएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का बीता शासनकाल प्रदेश में गुडि़या कांड व होशियार कांड जैसे जघंयो अपराधों के लिए जाना जाएगा। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल रहा तथा केंद्र के द्वारा भेजे गए विकास कार्यों का दुरूपयोग होता रहा । उन्होंने कहा कि पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को अपार जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है। हिमाचल में युवा व सभी वर्ग भाजपा की देशहित नीतियों को पसंद कर रहा है। उन्होंने कहा कि अर्की में भाजपा प्रत्याशी रतन पाल एक युवा चेहरा हैं तथा प्रधानमंत्री की भी ही इच्छा है कि प्रत्येक जगहों पर युवा प्रत्याशी को आगे लाया जाए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने बिना किसी राजनीतिक द्वेष के हिमाचल को एम्ज़, मेडिकल कालेज, दर्जनों नेशनल हाई-वे, आईआईएम जैसी बड़ी सौगातें दी हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल के विकास को यदि ऊंचाइयों पर लाना है तो प्रदेश में भी कमल को खिलाना होगा। इस अवसर पर मंडी के सांसद राम स्वरूप शर्मा, पूर्व सचिव अमर सिंह ठाकुर, सोनिया ठाकुर, किरण कौंडल, परमिंद्र ठाकुर, इंद्र पाल शर्मा, सुरेश जोशी इत्यादि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अर्की एसडीएम कार्यालय में नामांकन भरा

भाजपा प्रत्याशी रतन पाल ने आज पूरे लाव-लश्कर के साथ अर्की एसडीएम कार्यालय में अपना नामांकन भरा। उनके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता व वरिष्ठ नेता साथ रहे। उन्होंने कहा कि अर्की में भाजपा एकजुट होकर चुनाव लड़ रही है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App