नाहन में मतदाताओं को मताधिकार पर किया जागरूक

By: Oct 13th, 2017 12:05 am

नाहन- निर्वाचन आयोग द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मातर व प्राथमिक पाठशाला भेड़ों में मतदाताओं को मताधिकार के बारे में जागरूक किया। इस अवसर पर इलेक्शन सुपरवाइजर तारा चंद ने ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को वीवीपैट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वीवीपैट के माध्यम से मतदाता मतदान के सात सेकेंड के तक मत की जानकारी हासिल कर सकता है कि उसने किसे वोट डाला है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोगों को बूथ तक ले जाएं। इस अवसर पर बीएलओ श्रीपाला सिंह व पुष्पा शर्मा ने भी ग्रामीणों को मताधिकार के बारे में बताया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App