नेशनल खेलों में दमखम दिखाएगा धावक अनकेश

By: Oct 29th, 2017 12:02 am

ऊना— नॉर्थ जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुका स्पोर्ट्स होस्टल ऊना का धावक अनकेश चौधरी अब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में दमखम दिखाएगा। नेशनल प्रतियोगिता 12 से 15 नवंबर तक आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में होगी। इसमें देशभर के खिलाड़ी जुटेंगे। पंजाब के तरनतारण में हुई नॉर्थ जोन की प्रतियोगिता में अनकेश ने पिछले करीब 25 सालों का रिकार्ड तोड़कर अपने नाम किया था। यह रिकार्ड़ देश भर की अन्य जोन प्रतियोगिताओं में भी सबसे बड़ा रिकार्ड है। अब यह रिकार्ड़ नॉर्थ, ईस्ट, बेस्ट, साउथ जोन में सबसे बड़ा रिकार्ड़ है। अनकेश चौधरी ने 800 मीटर की प्रतियोगिता के दौरान एक मिनट 53 सेकंड 40 माइक्रो सेकेंड में पूरी कर नया नेशनल रिकार्ड बनाया है। इससे पहले यह रिकार्ड़ एक मिनट 53 सेकंड 80 माइक्रो सेकेंड का था। अनकेश द्वारा नॉर्थ जोन की प्रतियोगिता में रिकार्ड़ बनाने के चलते अन्य कई जगह से भी ऑफर आ रहे हैं, लेकिन अनकेश हिमाचल का ही प्रतिनिधित्व करेगा और अपने प्रदेश का नाम ऊंचा करेगा। अनकेश का सपना है कि वह देश के लिए गोल्ड मेडल जीते। इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहा है। हालांकि प्रदेश के अन्य खिलाड़ी भी नेशनल प्रतियोगिता के लिए जाएंगे, लेकिन प्रदेश के नाम रिकार्ड़ होने के चलते इस खिलाड़ी से कोच सहित अन्य को मेडल की उम्मीद होगी। अनकेश चौधरी कांगड़ा जिला नगरोटा बगवां क्षेत्र के गांव पठियार से संबधित हैं। पिता हंसराज पंचायती राज विभाग में बतौर पंचायत सहायक सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा माता सुमनलता गृहिणी हैं। अनकेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ ही अपने कोच भागीरथ को दिया है। उन्होंने कहा कि वह आगामी प्रतियोगिताओं में भी बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। ऊना स्पोर्ट्स होस्टल कोच भागीरथ, ऊना कालेज प्राचार्य त्रिलोक चंद, कालेज शारीरिक शिक्षक नंद लाल ने भी उम्मीद जताई कि नेशनल प्रतियोगिता में अनकेश प्रदेश का नाम एक फिर चमकाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App