पंडाल तैयार…कोने-कोने पर खड़े पहरेदार

By: Oct 7th, 2017 12:10 am

news newsमंडी —  पड्डल का ऐतिहासिक मैदान कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी की रैली के लिए तैयार हो गया है। पंडाल तैयार करने के साथ ही सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं। पूरे पड्डल मैदान को सील कर दिया गया है। मैदान के कोने-कोने पर खाकी का पहरा लगा हुआ है। शनिवार को पड्डल से राहुल गांधी जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं शुक्रवार को दोपहर बाद मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी के हिमाचल प्रभारी सुशील कुमार शिंदे तथा सह-प्रभारी रंजीता रंजन के साथ कुल्लू से मंडी पहुंचकर राष्ट्रीय कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की तथा पार्टी कार्यकर्ताओं व सरकारी अधिकारियों के साथ बैठक में तैयारियों से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। पड्डल में पहुंचने के उपरांत उन्होंने आयोजन स्थल का जायजा लिया तथा ‘विकास से विजय’ रैली को सफल बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने दशहरा उत्सव के समापन के उपरांत कुल्लू के एप्पल वैली रिजॉर्ट में सुशील कुमार शिंदे से भेंट की और उसके उपरांत भुंतर हवाई अड्डे से मंडी के लिए एक साथ रवाना हुए। वहीं मंडी के सर्किट हाउस में पहुंचकर मुख्यमंत्री ने 56.53 लाख रुपए की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल दलूराह (सराज) के भवन, 1.15 करोड़ रुपए की लागत से सर्किट हाउस मंडी के अतिरिक्त आवासीय भवन तथा सुंदरनगर तहसील के धार, बोधल, चंदडू, चांबी, खतरवाड़ी तथा भराड़ी गांवों को लाभान्वित करने के लिए प्रवाह सिंचाई योजना चिरड़ी की आधारशिला रखी। इस सिंचाई योजना के निर्माण कार्य पर 1.73 करोड़ रुपए की अनुमानित राशि खर्च की जाएगी। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत लगभग 1.90 करोड़ रुपए की लागत से बक्शाड़ में जवाल नदी पर डबल लेन पुल का उद्घाटन भी किया। इस पुल के बनने से क्षेत्र की 10 हजार की आबादी लाभान्वित होगी। इस अवसर पर स्थानीय मंत्रियों सहित विधायक तथा संबंधित विभागों के अध्यक्ष व अधिकारी भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App