पानी नहीं आया तो करेंगे घेराव

By: Oct 21st, 2017 12:05 am

सरकाघाट —  उपमंडल धर्मपुर की ग्राम पंचायत बसंतपुर में पिछले एक वर्ष से लोग पीने के पानी की बूंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं।  पानी की समस्या को लेकर ग्रामीणों ने विभाग को कई बार अवगत करवाया है, लेकिन पानी की नियमित सप्लाई आज तक नहीं हो पाई है, जिससे ग्रामीणों में विभाग के प्रति रोष है।  विभाग की अनदेखी के चलते लोग पानी के पुराने जल स्रोतों से मटमैला गंदा पानी पीने को मजबूर हैं। नल के अलावा पानी का कोई दूसरा विकल्प भी नहीं है, पूरी पंचायत में कहीं अगर हैंडपंप हैं भी तो कोई खराब है और कोई सूखा पड़ा है। नलों में महीने में एक या दो बार ही पानी आता है और खड्ड में भी पानी नहीं है। मवेशियो को भी पानी मुश्किल से मिल रहा है। ग्राम पंचायत बसंतपुर के प्रधान विजय कुमार, महिला मंडल समलेट की प्रधान शीला देवी, महिला मंडल पिलहु प्रधान विजय कुमारी, वार्ड सदस्य सैण सरोज कुमारी, भटनवाण सलिता कुमारी, नीट्टू राम हरलोट, सुरेश कुमारी, कश्मीर सिंह, पूर्ण चंद, सुरेश कुमार, हंसराज भारती, शकुंतला देवी, विनोद कुमार, अजय कुमार, रीना कुमारी, राज कुमारी, रमेश चंद, वीरी सिंह आदि ने विभाग को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया कि पानी की नियमित सप्लाई नहीं की गई तो कार्यालय का घेराव किया जाएगा।  इस बारे में सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग सरकाघाट के सहायक अभियंता शशिकांत शर्मा ने बताया कि बसंतपुर में पानी की लाइन टूटी थी, जिसे ठीक कर दिया गया है।  एक-दो दिन में पानी की नियमित सप्लाई दे दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App