पीएचडी को शुरू हुई एडमिशन की प्रक्रिया

By: Oct 31st, 2017 12:01 am

शिमला— हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में एक माह से परीक्षा परिणाम का इंतजार करने के बाद अब प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो गई है। सबसे पहले परीक्षा का परिणाम घोषित कर प्रवेश की प्रक्रिया की शुरुआत विश्वविद्यालय के बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने की है। अभी 23 विभागों ने परिणाम घोषित नहीं किया है। विश्वविद्यालय ने एचपीयू में सत्र दिसंबर, 2016 के लिए पीएचडी की सीधी भर्ती करने के बाद रिक्त सीटों को भरने के लिए प्रवेश परीक्षा 27 सितंबर को करवाई थी। यह प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय के 24 विभागों में रिक्त पड़ी पीएचडी की 224 सीटों के लिए करवाई गई थी। परीक्षा में 1690 के करीब छात्र बैठे थे, जिन्हें अब परीक्षा परिणाम का इंतजार है। परीक्षाएं हुए एक माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन विश्वविद्यालय ने अभी तक प्रवेश की प्रक्रिया तो दूर, परीक्षा कर परिणाम भी घोषित नहीं किया है।  गौर हो कि दिसंबर माह में सीधी भर्ती के तहत प्रवेश पाने वाले शोधार्थियों ने अपना शोध कार्य भी शुरू कर दिया है और अन्य छात्र अभी तक अन्य छात्रों की प्रवेश की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हुई है। विश्वविद्यालय के मात्र एक विभाग ने पीएचडी का परीक्षा परिणाम घोषित कर प्रवेश की प्रक्रिया के लिए काउंसिलिंग तय की है, लेकिन अन्य 23 विभागों ने परिणाम घोषित नहीं किया है। विश्वविद्यालय में 24 विभागों में से अंग्रेजी में छह, एजुकेशन विभाग में तीन, विजुअल आर्ट्स में चार, गणित में 26, लॉ में आठ, एमटीए में तीन, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में 14, संस्कृत में 15, बायोसाइंस विभाग में छह सीटें, जिसमें प्लांट साइकोलॉजी में दो, माइक्रो बायोलॉजी एंड प्लांट पैथोलॉजी में एक, एटोमोलॉजी में तीन, बायोटेक्नोलॉजी में 11, केमिस्ट्री विभाग में आर्गेनिक में चार, फिजिकल में चार, इन-आर्गेनिक में दो सीटें, फिजिक्स विभाग में सात, कम्प्यूटर साइंस में आठ, योग विभाग में 12, पॉलिटिकल साइंस में 20, दीनदयाल उपाध्याय पीठ में चार, इतिहास में 16, परफार्मिंग आर्ट्स में सात, मैनेजमेंट स्टडीज में सात, इकॉनोमिक्स में 23, हिंदी में 20, साइकोलॉजी में पांच और फिजिकल एजुकेशन में चार सीटें पीएचडी की भरी जानी हैं ।

बायोटेक्नोलॉजी के लिए काउंसिलिंग दो को

एचपीयू के बायोटेक्नोलॉजी विभाग में पीएचडी की 11 सीटों के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा की मैरिट के आधार पर काउंसिलिंग की प्रक्रिया दो नवंबर को करवाई जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया सुबह 10  बजे से श्ुरू होगी। जिन छात्रों ने प्रवेश परीक्षा में 41 या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं, वे अपने सभी दस्तावेज लेकर काउंसिलिंग में भाग ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App