‘बंद बोतल’पर नाचा जयसिंहपुर

By: Oct 1st, 2017 12:10 am

जयसिंहपुर  — राज्यस्तरीय दशहरा उत्सव जयसिंहपुर का शनिवार को विधिवत समापन हो गया। दशहरा उत्सव के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के चेयरमैन जगदीश सिपहिया ने शिरकत की। दशहरा उत्सव के समापन अवसर पर यहां पहुंचने पर मुख्यातिथि का उत्सव समिति द्वारा स्वागत किया गया। दशहरा उत्सव  के समापन पर आयोजित तीसरी व अंतिम सांस्कृतिक संध्या  पंजाबी गायक फिरोज खान के नाम रही। फिरोज खान ने पानी दिया स सोनिए दिल न लगदा, बंद बोतल, साड्डी जिंदगी च खास  तेरी थां, नीले नैन, लक पतला पतंग, मन आई, सावन में लग गई आग, तके मस्ती सहित अन्य गाकर खूब समां बांधा। इससे पूर्व मुकुल शर्मा ने ताकते रहते तुमको सांझ सवेरे, खामोशियां, मेरे रस के कमर, खाई के पान बनारस वाला, एक भी कभी मेरे मन में, तुझे लगे न नजरिया, कच्चे धागे सहित अन्य गाने गाए। वहीं नेहा दीक्षित में लंबी जुदाई, यह मेरा दिल प्यार का दीवाना, पिया तू अब तो आजा, दम मारो दम, मेरी आवारगी ही पहचान है गाने गाकर तीसरी सांस्कृतिक संख्या में लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। पंजाबी कॉमेडियन टोचन  हिल्ला की कॉमेडी ने भी तीसरी सांस्कृतिक संध्या में खूब रंग जमाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App