बड़सर से लखनपाल ने ठोंकी ताल

By: Oct 21st, 2017 12:05 am

बड़सर —  कांग्रेस प्रत्याशी एवं मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखनपाल ने शुक्रवार को समर्थकों सहित अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों और अपनी सादगी के नाम पर जनता से समर्थन का आह्वान किया। इंद्रदत्त लखनपाल के नामांकन समारोह में बड़सर विस क्षेत्र के हर पोलिंग बूथ से कार्यकर्ता उनके समर्थन में पहुंचे थे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि इन पांच वर्षों में बड़सर विस क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। विकास के इस पहिए को आगे बढ़ाने के लिए बड़सर की प्रबुद्ध जनता एक बार फिर मेरा समर्थन करे। बकौल इंद्रदत्त लखनपाल इन पांच वर्षों में बड़सर विस क्षेत्र में लोगों ने कानून एवं व्यवस्था और विकास के नए आयाम देखे हैं। इसके चलते मेरा जनता से आग्रह है कि वह एक बार फिर मुझ पर अपना विश्वास जिताकर आशीर्वाद दे। इस दौरान इंद्रदत्त लखनपाल के पक्ष में कार्यकर्ताआें ने जमकर नारेबाजी की। इससे पूर्व एसडीएम कार्यालय बड़सर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इससे पूर्व जिला हमीरपुर की सीमा गल्लू नामक स्थान पर पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। आईडी लखनपाल ठीक 10ः45 मिनट पर गल्लू में पहुंच गए थे। कार्यकर्ताओं  की भीड़ इतनी ज्यादा हो गई थी कि सीपीएस को मैहरे में पहुंचने के लिए 2ः15 घंटों का समय लग गया। बता दें कि नामांकन भरने से पूर्व सीपीएस लखनपाल ने सिद्ध चानो मंदिर गल्लू में शीश नवाया। ज्यों ही सीपीएस के साथ चला लोगों का काफिला मैहरे  के पास से गुजरा, तो वहां पर एडवोकेट वेद प्रकाश व एडवोकेट संजीव शर्मा की अगवाई मे लखनपाल  को एक क्विंटल एक किलोग्राम से तोल कर उनका हौंसला अफजाई की गई।  लखनपाल ने उपस्थित भीड़ से सहयोग मांगते हुए कहा कि जनता पुनः मुझ पर विश्वास रखती है, तो एक बार फिर से बड़सर विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दी जायेगी उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नरेश ठाकुर, पीसीसी डेलीगेट राजिंद्र जार, सेवादल प्रदेश मीडिया प्रवक्ता नरेश लखनपाल, सेवादल संयोजक सुरेंद्र अग्निहोत्री, पवन कालिया, कमल पठानिया, ब्लाक विपिन ढटवालिया, सुरजीत कुमार, योगराज कालिया, उषा लखनपाल, उमा शर्मा, संजय लखनपाल, विशाल राणा, विशाल शर्मा, एनएसयूआई उपाध्यक्ष रूबल ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App