बाथू-न्यूगल पुल जनता के नाम

By: Oct 9th, 2017 12:10 am

newsधीरा —  शिमला से टेली कान्फ्रेंसिंग द्वारा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एसडीएम कार्यालय धीरा  के साथ 22 करोड़ की 14 विभिन्न विकास योजनाओं के उद्घाटन तथा शिलान्यास किए। मुख्य संसदीय सचिव जगजीवन पाल ने धीरा में शिलान्यास और उद्घाटन पट्टिकाओं का अनावरण किया। इस मौके पर उपायुक्त कांगड़ा सीपी वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। धीरा के लिए एसडीएम कार्यालय देने पर मुख्य संसदीय सचिव ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का आभार प्रकट किया।  मुख्यमंत्री ने एक करोड़ 12 लाख रुपए की लागत से रझूं में बाथू पुल, दो करोड़ 54 लाख रुपए  से तमलोह में न्यूगल खड्ड पर निर्मित पुल तथा 93 लाख रुपए की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कौना के अतिरिक्त भवन का लोकार्पण किया। साथ ही साढे़ 82 लाख रुपए की सिंचाई योजना खडौठ, दो करोड़ आठ लाख रुपए की सिंचाई योजना नौरा, एक करोड़ 82 लाख रुपए  की सिंचाई योजना थुरल तथा  66 लाख रुपए की सिंचाई योजना पुड़वा का शिलान्याय किया।  इसके अलावा पांच करोड़ 12 लाख रुपए की सिंचाई योजना गढ़, 52 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना घरथूं, एक करोड़ 94 लाख से निर्मित होने वाली कथुल कूहल, एक करोड़ 47 लाख रुपए  से निर्मित होने वाली बुक कूहल, 57 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली सिंचाई योजना हार ल्यूंग्णी, एक करोड़ 94 लाख की लागत से निर्मित होने वाली मकदूल कूहल तथा एक करोड़ 67 लाख की लागत से निर्मित होने वाली बहाव सिंचाई योजना मनियाड़ा-तप्पा और जुगेहड़ का शिलान्यास किया। इस अवसर पर सीपीएस ने 14 महिला मंडलों को एक लाख 40 हजार रुपए के प्रोत्साहन राशि के चेक वितरित किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App