बास्केटबाल में एचपी पुलिस विजेता

By: Oct 16th, 2017 12:05 am

मतियाना – मां माहेश्वरी सामाजिक एवं खेल कल्याण समिति मतियाना द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में दो दिवसीय नार्थ जोन स्पोर्ट्स मीट के तहत वालीबाल व बास्केटबाल प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ। इस अवसर पर बतौर मुख्यातिथि सुमन रावत उपाध्यक्ष युवा खेल एवं कल्याण विभाग उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के विशेष अतिथि एमकेसी ट्रेडर नारकंडा के आढ़ती कुलदीप मेहता रहे, जिन्होंने स्पोर्ट्स क्लब को एक लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की। इस प्रतियागिता में उत्तर भारत की वालीबाल प्रतियोगिता में आठ और बास्केटबाल में आठ तथा बास्केटबाल महिला वर्ग में छह चयनित टीमों ने भाग लिया। महिला वर्ग बास्केटबाल के फाइनल में कडे़ मुकाबले में स्पोर्ट्स क्लब मतियाना ने पाठशाला मतियाना को 25-27 के स्कोर के साथ दो अंकों से मात दी। वहीं पुरुष वर्ग में एचपी पुलिस की टीम ने ऊना को एक अंक से हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। वालीवाल में साई होस्टल मतियाना पंजाब की टीम ने कडे़ मुकाबले में एजी शिमला की टीम को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में लकी ड्रा भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रियांशी चंदेल ने फ्रिज, नूप वर्मा ने वाशिंग मशीन तथा नीतू चौहान ने माइक्रो ओवन प्राप्त किया। लोगों को संबोधित करते हुए सुमन रावत ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए खेल से जोड़ना आवश्यक है। खेल से स्वस्थ शरीर व स्वच्छ मन का निर्माण होता है। उन्होंने खिलाडि़यों से खेल को खेल की भावना से खेलने तथा खेल में डिस्पले रखने का आह्वान किया। सुमन रावत ने सफल आयोजन के लिए क्लब को बधाई दी तथा भविष्य में और बेहतर प्रतियोगिता करने की बात कही। क्लब के अध्यक्ष कर्नल पूर्ण चंदेल ने मुख्य अतिथि,सभी गणमान्यो तथा सभी खिलाडि़यों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बीएमओ मतियाना डा. रमेश शर्मा, प्रधानाचार्य मतियाना कुंदन चौहान, को-आपरेटिव सोसायटी मतियाना के अध्यक्ष देवी सिंह वर्मा, डा. ज्ञान ठाकुर, कली राम चंदेल, प्रधान ग्राम पंचायत शडी शीला चंदेल, अंतरराष्ट्रीय वालीबाल कोच दयाल, प्रधान व्यापार मंडल उद्म सिंह आदि गणमान्य उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App