बिझड़ी में 25 पंचायतों का कोरम पूरा

By: Oct 4th, 2017 12:05 am

बिझड़ी —  पंचायती राज विभाग द्वारा दो अक्तूबर को विकास खंड बिझड़ी की ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। विभाग के आदेश अनुसार  विकास खंड की सभी 48 पंचायतों में इन  बैठकों का आयोजन किया गया, लेकिन  विकास खंड की 48 में से 23 पंचायतों में विभाग द्वारा निर्धारित कोरम पूरा नहीं हो सका। 25 पंचायतों ने यह कोरम पूरा कर लिया है। गौरतलब है कि इन कोरमों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में विकास को लेकर स्थानीय ग्रामीणों की भागीदारी सुनिश्चित की जाती है, लेकिन सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए इन आयोजनों का असफल रहना विकास के रास्ते में रोड़ा साबित हो रहा है। विभाग की मानें तो विकास खंड बिझड़ी की पंचायतों में ग्रामीणों का सकारात्मक रुझान इस बैठक को लेकर सामने नहीं आया है। इसके चलते विकास खंड बिझड़ी की पंचायतों में आयोजित मात्र 52 प्रतिशत ग्राम सभाएं ही सफलतापूर्वक पूरी हो सकी हैं।  विभाग द्वारा पारित किए गए इस एजेंडे के अनुसार ही वर्ष भर पंचायतों में होने वाले कार्यों की  रूपरेखा बनाई जानी थी। खंड की 48 पंचायतों में से 23 पंचायतों में कोरम पूरा करने के लिए जरूरी  जनसंख्या का एक-तिहाई हिस्सा भी उपस्थित नहीं हो सका। विकास खंड की ग्राम पंचायत बड़ाग्राम, बल्ह विहाल, उसनाड़ कलां, वणी, चकमोह, दंदवीं, धंगोटा, घंगोट कलां, धवडि़याना, घोड़ी-धबीरी, ग्यारहग्रां, झंझीयानी, जौड़े अंब, कलौण, कनोह, कठियाणा, कुलहेड़ा, मक्कड़, मोरसू-सुल्तानी, रैली, समताना कलां, सठवीं व सौर पंचायत में ग्रामीणों की उपस्थिति कम रही। इस कारण इन पंचायतों में ग्राम सभा पूरी नहीं हो पाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App