बुजुर्गों को सम्मान

By: Oct 2nd, 2017 12:05 am

बिलासपुर —  अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किसान भवन  में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ नागरिक सभा के प्रधान रतन लाल ने की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी को जीवन के हर पहलू के प्रति सकारात्मक सोच का होना आवश्यक है। हर व्यक्ति का दायित्व बनता है कि वह अपने माता-पिता व बजुर्गों का सम्मान करें और उनकी परवरिश करने में कोई कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि बुजुगों व वरिष्ठ नागरिक लंबी उम्र तभी पा सकते हैं, जब उनकी परिवार में इज्जत व सम्मान मिले। कार्यक्रम में जिला कल्याण अधिकारी अमरजीत डोगरा ने वरिष्ठ नागरिकों को विभाग की ओर से मिलने वाली सुविधाओं व योजनाओं के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों द्वारा भी अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर 90 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सर्व रतन लाल शर्मा, अनंत राम, कन्नू राम व हरि राम चौहान को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर अधीक्षक जोगिंद्र सिंह अधीक्षक, तहसील कल्याण अधिकारी सदर संजीव धीमान, तहसील कल्याण अधिकारी झंडूता निर्मला देवी व जिला कल्याण अधिकारी बिलासपुर कार्यालय के कर्मचारियों सहित करीब 50 से अधिक लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App