भरेड़ी में दो दिन से ‘सूखा’

By: Oct 4th, 2017 12:05 am

भरेड़ी (भोरंज)   —  उपमंडल के भरेड़ी कस्बे के नलकों में पिछले दो दिन से पानी नहीं आ रहा है। इससे लोगों को समस्या से जूझना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि अभी तो सर्दी का मौसम शुरू भी नहीं हुआ है और अभी से पानी की किल्लत गहराने लगी है।  लोगों को कुओं और बावडि़यों से पीने का पानी लाना पड़ रहा है। हालांकि पर्याप्त बारिश होने से पानी का कोई संकट नहीं है फिर भी नलकों में सप्लाई नहीं आ रही है,यह समझ से परे हैं।  लोगों का मानना है कि भागमभाग वाली जिंदगी से नलके के ही पानी की आदत हो गई है, जिससे एक दिन पानी न आए, तो स्टोरेज से काम चल पड़ता है, परंतु यदि दो दिन पानी की समस्या बनी रहे, तो परेशानी झेलनी पड़ती है। लोगों का मानना है कि दो-तीन घड़े भरने के बाद नलके से पानी टपकना बंद हो जा रहा है। प्रचंड गर्मी में पानी के लिए कहां भटकेंगे। आए दिन मेवा-लगवालती परियोजना में कोई न कोई समस्या पैदा हो जाती है, जिससे पेयजल आपूर्ति भी ठप हो जाती है। ऐसे में पुरानी पेयजल योजनाओं का भी साथ में पुनरुत्थान किया जाए, तो पेयजल संकट की नौबत ही नहीं आएगी। मेवा लगवालती पेयजल योजना की तरह एक और बड़ी पेयजल योजना की भी मांग पिछले कई दिनों से होती आ रही है, जिस पर बार-बार मांग की गई है, लेकिन सरकार कोई भी कदम नहीं उठा रही है, जिससे लोगों में रोष है। धर्म चंद, टेक चंद कौशल, श्याम कालिया, मनोज, बलबीर, अरविंद, यशवंत, रमित शर्मा, राजू, पवन, राजेश, राकेश, जोगिंद्र, सुरेंद्र, अविनाश, सीता, सुमन, बबीता, मीना, इत्यादि ने आईपीएच विभाग से जल्द से जल्द पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App