मतदान के लिए जागरूक करेंगे विद्यार्थी

By: Oct 25th, 2017 12:02 am

चंडीगढ़ —  मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के निर्देशानुसार आम जनता को वोट बनवाने तथा मतदान हेतू जागरूक करने के लिए पंचकूला के शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों की लोकतंत्र में संपूर्ण एवं गुणातमक भागीदारी विषय पर निबंध लेखन, वाद-विवाद प्रतियोगिता, आयोजित की जाएगी। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गौरी पराशर जोशी ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया तथा प्रतियोगिता के निर्णायक कमेठी का गठन किया गया है, जिमसें जिला शिक्षा अधिकारी, राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर-14, राजकीय महाविद्यालय कालका, बरवाला व सेक्टर एक की प्रधानाचार्या को सदस्य नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी नोडल अधिकारी  एवं अतिरिक्त उपायुक्त तथा गठित कमेटी के सदस्यों से ताल-मेल करके सभी प्रतियोगिताएं सम्पन्न करवाएंगे। उन्होंने बताया कि आयोजन के समय खींचे गए फोटो को मोबाइल नंबर 9416564369 व 9888998625 पर वट्स ऐप के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करेंगे ताकि फोटो के माध्यम से आयोग को सूचित किया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App