मतदान से तीन दिन पहले सील होंगे प्रदेश के बार्डर

By: Oct 27th, 2017 12:01 am

परवाणू —  प्रदेश में नौ नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से तीन दिन पहले  प्रदेश की सीमाओं को सील कर दिया जाएगा। यह निर्णय गुरुवार को परवाणू में अंतरराज्यीय समन्वय समीति की बैठक में लिया गया है। बैठक की अध्यक्षता एसपी सोलन मोहित चावला ने की। बैठक में  हिमाचल, पंजाब व हरियाणा पुलिस के अधिकारी शामिल रहे। बैठक के दौरान उपस्थित सभी पुलिस के अधिकारियों ने विधानसभा चुनाव में सुरक्षा को लेकर विस्तार से चर्चा की   मौजूदा समय में प्रदेश की सभी सीमाओं पर पहले ही पैरा मिल्ट्री फोर्स की तैनाती की गई है, जो बाहरी राज्यों से आने वाले सभी वाहनों व लोगों की तलाशी के बाद ही प्रदेश में आने की इजाजत दे रही है, लेकिन सुरक्षा के चलते एसपी सोलन ने पड़ोसी राज्यों से सहायता की मांग की, जिस पर पड़ोसी राज्यों की पुलिस ने भी सहमति जताई।   बैठक में एडिशनल एसपी मनमोहन सिंह, एसपी  बद्दी राहुल नाथ, डीएसपी परवाणू भीष्म सिंह ठाकुर, डीएसपी रोपड़ गुरविंद्र सिंह, एसएचओ गुरदीप सिंह,   कमलचंद, एसएचओ कालका अजीत सिंह आदि ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App