मैराथन में सुजानपुर के लड़कों का दबदबा

By: Oct 14th, 2017 12:07 am

हमीरपुर – मैराथान दौड़ में लड़कों में सुजानपुर कालेज और लड़कियों में गौतम कालेज प्रथम रहे है। विजेता खिलाडि़यों को उपायुक्त हमीरपुर संदीप कदम ने नकदी पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। राज्य स्तरीय जन जागरूकता एवं क्षमता निर्माण अभियान के अंतर्गत आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर समर्थ-2017 के उपलक्ष्य में शुक्रवार को आपदा प्रबंधन अभियान के अंतर्गत मैराथन का आयोजन किया गया। पक्का भरो बाइपास से लड़कों तथा लड़कियों की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया, जिसे डीआरओ शिव मोहन सिंह सैनी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ छह किलोमीटर की रही। मैराथन दौड़ में लड़कों के वर्ग में डिग्री कालेज सुजानपुर के साहिल ने पहला, जबकि दूसरा तथा तीसरा स्थान स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर के नीलम और अमनदीप ने हासिल किया। लड़कियों केवर्ग में गौतम गर्ल्ज कालेज हमीरपुर की नेहा ने पहला, पैराडाइज पब्लिक स्कूल की मंजूला ने दूसरा तथा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हमीरपुर की शिल्पा ने तीसरा स्थान प्राप्प्त किया। उपायुक्त  संदीप कदम ने  लड़कों तथा लड़कियों के दोनों वर्गों में पहला, दूसरा तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले विजेताओं को 2100 रुपए, 1500 रुपए तथा 1100 रुपए की राशि पुरस्कार के रूप में प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके अतिरिक्त अधीक्षक राजस्व पुष्पा ठाकुर भी उपस्थित रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App