रैंकिंग की रेस से बाहर हुआ टीएमसी

By: Oct 21st, 2017 12:40 am

आउटलुक मैगजीन की 2017 की रैंकिंग में टॉप 25 में भी जगह नहीं बना पाया संस्थान

टीएमसी — तीन साल से लगातार आउटलुक मैगजीन की रैकिंग में जगह बनाने वाला डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा इस बार टॉप 25 की रैंकिंग से छिटक गया है। इस बात का खुलासा आउटलुक द्वारा वर्ष 2017 में की गई आल इंडिया रैंकिग फॉर 400 मेडिकल कालेज के बाद हुआ है। बता दें कि आउटलुक द्वारा हर वर्ष देश के विभिन्न प्रतिष्ठित 400 निजी और सरकारी मेडिकल कालेजों की रैकिंग की जाती है। यह रैंकिग पांच कसौटियों के आधार पर की जाती है, जिनकी बाकायदा नंबरिंग की जाती है। इनमें मेडिकल कालेजों का सिलेक्शन प्रोसेस, एकेडमिक एक्सीलेंस, पर्सनेलिटी डिवेलपमेंट, इन्फ्रास्ट्रक्चर और प्लेसमेंट सिस्टम रहता है। पिछले तीन साल में टीएमसी इन पांच कसौटियों पर खरा उतरा, लेकिन 2017 की परफार्मेंस काफी निराशाजनक रही। शायद यही वजह रही कि देश के टॉप 25 मेडिकल कालेजों की रैंकिंग में शुमार टांडा मेडिकल कालेज इस बार रेस से बाहर हो गया। यहां यह बताना भी जरूरी है कि देश भर के मेडिकल कालेजों की इस रैंकिंग में दिल्ली का एम्स दिल्ली (आल इंडिया इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंस) पांच साल से लगातार नंबर वन पर बना हुआ है। बताते चलें कि वर्ष 2007 में स्थापित हुए टांडा मेडिकल कालेज ने खुद का रिव्यू करने के लिए वर्ष 2013 में आउटलुक में रैंकिंग के लिए अप्लाई किया था। 2014 में पहली बार ही डा. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कालेज टांडा ने अपने बढ़ते कदमों के चलते देश के 400 मेडिकल कालेजों में टॉप 25 में 21वां रैंक हासिल कर लिया। वर्ष 2015 में यह मेडिकल कालेज टॉप 20 में आ गया। उस वर्ष कालेज 19वें रैंक पर रहा था, जबकि वर्ष 2016 में भी टीएमसी ने टॉप 20 में जगह बनाते हुए 19वां रैंक हासिल किया।

ये रहीं मेडिकल कालेज की उपलब्धियां

वर्ष 2014 से वर्ष 2016 की बात करें तो यहां सुपर स्पेशियलिटी, टेलिमेडिसिन सर्विसेस, स्किल ट्रेनिंग सेंटर, बर्न यूनिट, आई बैंक, नेशनल एमर्जेंसी स्किल सेंटर, मदर-चाइल्ड केयर सेंटर, जियोट्रिक सेंटर, ट्रॉमा सेंटर जैसे बड़े प्रोजेक्ट टांडा के लिए आए, जिनमें कई पूरे हो चुके हैं तो कइयों का काम चला हुआ है। इनके अलावा कम्युनिटी मेडिसिन में बड़े प्रोजेक्ट आए और उन पर शोध कार्य हुए, जो कि देश के बाहर भी सुर्खियों में रहे। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने एडवांस वायरोलॉजी, मल्टीडिस्पेंसरी रिसर्च यूनिट और मॉडल रूरल हैल्थ रिसर्च सेंटर टांडा को मिले। साथ ही डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हैल्थ, टेलिमेडिसिन फैकल्टी की सेवाएं टांडा में शुरू हुई थीं। इन सब के बावजूद इस बार टीएमसी टॉप 25 की लिस्ट से बाहर हो गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App