लोक नृत्य में नघेता स्कूल फर्स्ट

By: Oct 13th, 2017 12:05 am

नौहराधार —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नौहराधार के प्रांगण में बने सुंदर मंच पर दो दिवसीय जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हो गया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की खूब धूम रही तथा श्रोताओं ने बच्चों के इस कार्यक्रम का खूब आनंद उठाया। इस प्रतियोगिता के शुभारंभ पर जिला भाषा एवं संस्कृति विभाग अधिकारी अनिल हारटा ने द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, जबकि समापन अवसर पर विशेष अतिथि परियोजना अधिकारी मान सिंह ठाकुर व भूषण ज्वेलर्स सोलन संजीव गुप्ता ने शिरकत की।  इस प्रतियोगिता में जिला के सात जोनों के करीब 350 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। बुधवार को छात्र वर्ग तथा गुरुवार को छात्राओं की प्रतियोगिता हुई। छात्र वर्ग में लोक नृत्य मुकाबले में सतौन जोन के नघेता स्कूल विजय रहा। गौरतलब है कि पिछले वर्ष यह स्कूल राष्ट्रीय स्तर पर विनर रहा है। भाषण में रोबिन ठाकुर राजगढ़ जोन प्रथम रहा। सुगम संगीत में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के केशव गर्ग ने जीत हासिल की। शास्त्रीय संगीत में पांवटा जोन के दून वैली पब्लिक स्कूल आलोकित कुमार विजेता रहा। समूह गान में नाहन जोन विजय रहा। वाद्य यंत्र में संगड़ाह जोन के लुधियाना स्कूल विजेता रहा। एकांकी में संगड़ाह जोन के मानल दोची ने जीत हासिल की। छात्रा वर्ग में भाषण प्रतियोगिता तारुषि शर्मा दस्सन पब्लिक स्कूल राजगढ़ जोन विजयी रही। सुगम संगीत में दून वैली स्कूल की मुस्कान पांवटा जोन प्रथम रहा। शास्त्रीय संगीत में आस्था दून वैली स्कूल पांवटा प्रथम स्थान पर रही। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान ने स्कूल प्रबंधन व स्कूल अध्यापकों सुरेंद्र पुंडीर आदि को बधाई दी है। इस मौके पर एडीपीओ अविनाश मल्होत्रा, प्रिंसीपल डीएवी सुरेंद्र, हेतराम भारद्वाज, चंद्रपाल सिंह, व्यापार मंडल प्रधान नौहराधार जोगिंद्र सिंह, उपप्रधान नौहराधार सुरेश चौहान, रघुवीर चौहान आदि ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App