लोगों को नहीं मिल रहा राशन

By: Oct 3rd, 2017 12:02 am

नारायणगढ़ – शहर के वार्ड नंबर 13 के बीपीएल कार्ड धारकों को पिछले दो महीने से राशन नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते जरूरतमंद लोगों का राशन डकार कर डिपों होल्डर लाखों के वारे न्यारे कर रहा है वहीं पात्रों को गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है। पात्रों का आरोप है कि उन्हें बहला फुसलाकर उनके अंगुठे दस्तख्त तो करवा लिए जाते हैं लेकिन राशन नहीं मिल पाता। वार्ड नंबर 13 वासी फूलवती, नीलम कुमारी, वीर सिंह, बब्ली, सोमवती, ममता, सलिन्द्रो, सुरेन्द्र सिंह, रणजीत सिंह, सागर,अजीत सिंह, सुरेंद्र कौर, इंद्र व प्रेम का आरोप है कि डिपो होल्डर ने चार दिन पहले उनके अंगूठे लगवाऐ थे और रसीदें भी काटी थी, लेकिन आज तक उन्हें राशन नहीं मिल सका है। उनका कहना है कि पूछने पर डिपो होल्डर अभी राशन नहीं आने की बात कहता है। वार्ड वासियों का कहना है कि जब राशन नहीं आया है तो उनकी रसीदें क्यों काटी गई थी। आरोप है कि उन्हें पिछले महीने भी राशन नहीं दिया गया था। वार्ड वासियों ने कहा कि डिपो होल्डर भोली भाली जरूरतमंद जनता से झूठे वायदे कर उन्हें ठग रहा है। वह कईं बार विभाग के अधिकारियों को शिकायत कर चूके हैं लेकिन आज तक कोई कारवाई अमल में नहीं लाई गई  है। आरोप है कि साल में छह महीने का उनके हिस्से का राशन डिपो होल्डर हजम कर जाता है। यही नहीं उन्हें राशन कम भी दिया जाता है और दाल के तो दर्शन तक नहीं करवाए जाते। उन्हें रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App