विधानसभा चुनावों को अफसर तैयार

By: Oct 10th, 2017 12:05 am

बिलासपुर  —  उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर ऋग्वेद ठाकुर ने सोमवार को अपने चैंबर में विधानसभा सामान्य निवार्चन 2017 की तैयारियों को लेकर जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों, सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा चुनाव  ड्यूटी में तैनात नायब तहसीलदारों के साथ समीक्षा बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के स्वतंत्र व पारदर्शिता के साथ चुनाव करवाने के लिए सभी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल करने के लिए आम जनमानस को जागरूक करने के लिए गठित की गई टीमों द्वारा पंचायत स्तर पर पंचायत प्रतिनिधियों के अतिरिक्त महिला व युवक मंडलों का सहयोग लिया जा रहा है, ताकि सभी वर्गों के लोगों को वोट का महत्त्व बताया जा सके। उन्होंने बताया कि निर्वाचन से संबंधित चलाए गए विशेष अभियान के तहत पंचायतों व आम लोगों की ओर से प्राप्त फार्म 6, 7, 8 तथा 8, से संबंधित 2675, जिसमें से 46-झंडूता विधानसभा क्षेत्र से 1031, 47-घुमारवीं से 496, 48-सदर बिलासपुर से 652 तथा 49-नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र से 496 दावे व आपतियां प्राप्त हुई थीं, सभी का निपटारा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तिथियां घोषित होने के एक सप्ताह के भीतर सभी शस्त्र लाइसेंस धारकों को अपने-अपने शस्त्र संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करेंगे। कोताही बरतने पर कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App