शाह’जादे के बचाव में उतरे गृहमंत्री

By: Oct 11th, 2017 12:06 am

जय पर लगे आरोपों को बताया बेबुनियाद, नहीं करवाएंगे जांच

newsनई दिल्ली — केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह पर कथित भ्रष्टाचार के आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए मंगलवार को कहा कि इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं और इनकी जांच की जरूरत नहीं है। जय शाह की कंपनी के सवालों के घेरे में आने के बाद भाजपा के कई नेताओं ने उनका बचाव किया है और इसी कड़ी में राजनाथ सिंह ने भी मंगलवार को उनका बचाव किया। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के यहां स्थित नए मुख्यालय का उद्घाटन करने के मौके पर जब पत्रकारों ने उनसे भाजपा अध्यक्ष के पुत्र पर आरोपों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि इस तरह के आरोप पूर्व में पहले भी सामने आए हैं। समय-समय पर इस तरह के आरोप लगाए जाते रहे हैं। इनका कोई आधार नहीं है। इन आरोपों की जांच की जरूरत नहीं है। दरअसल एक वेबसाइट ने दावा किया है कि जय शाह की कंपनी टेंपल एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड का 2015 में टर्नओवर केवल 50 हजार रुपए था, जो वर्ष 2015-16 में 16 हजार गुना बढ़कर 80.5 करोड़ रुपए पहुंच गया। इसके अलावा कंपनी को नियमों का उल्लंघन कर बिना गांरटी वाला 15 करोड़ रुपए का ऋण भी दिया गया। इन आरोपों को भाजपा ने भी झूठे और पार्टी नेतृत्व को बदनाम करने वाले बताते हुए कहा है कि जय शाह निजी हैसियत वाले व्यक्ति हैं और उनके कारोबार का किसी भी सरकारी एजेंसी से कोई लेन-देन नहीं है। उनका काम पूरी तरह से पारदर्शी एवं विधिसम्मत है। वह आर्थिक लेन-देन पारदर्शी रखने के साथ पूरा कर चुकाते रहे हैं। उन्होंने किसी भी सरकारी विभाग या एजेंसी में खरीद फरोख्त या लेन-देन का कोई काम नहीं रहा है। बाजार में कारोबार करके ही तरक्की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App