शिलाई क्षेत्र के किसानों को लाखों रुपए की क्षति

By: Oct 10th, 2017 12:05 am

शिलाई – अदरक सड़न रोग के बाद किसानों ने तलाशा विकल्प टमाटर की फसल में काला धब्बा रोग लगने से शिलाई क्षेत्र के किसानों को लाखों रुपए की क्षति हुई है। रोग इतना तेजी से फैला है कि काबू होने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम दवा बेअसर हो गई है। सिर पकड़कर बैठे किसानों को बीज व दवाई का मूल्य भी घर से चुकाना पड़ रहा है। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। किसानों का कहना है कि इन दिनों टमाटर के 20 किलो की क्रेट 800 से 900 रुपए के दाम हैं, लेकिन उनकी तो फसल खराब हो गई है। अदरक सड़न के बाद किसानों ने तलाशा यह नकदी फसल का यह विकल्प भी उन्हें घाटे का सौदा साबित हुआ। किसानों ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। उधर, इस संबंध में कृषि विकास अधिकारी शिलाई डा. नरेंद्र सिंह का कहना है कि यह बकाईरोट रोग है। इस पर काबू नहीं पाया जा सकता है। ज्यादा नमी वाली खेती में यह रोग ज्यादा आता है। रोपाई के समय सही दवा आदि का प्रयोग कर इसे कुछ फीसदी रोका जा सकता है बाद में नहीं। पहले दाने में काला धब्बा तथा बाद में सड़न लग जाती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App