श्रीसाई कालेज में नेशनल कान्फ्रेंस

By: Oct 15th, 2017 12:02 am

पठानकोट — श्रीसाई कालेज ऑफ इंजीनियरिंग तथा टेक्नालॉजी बधानी में एक दिवसीय राष्ट्रीय कान्फ्रेंस का आयोजन किया गया। यह कान्फ्रेंस इंटरडिसिप्रेरी रिसर्च पद ल्यूमनटेरियन टेक्नोलॉजी विषय पर आयोजित की गई। इस कान्फ्रेंस का कालेज के सीएसई ब्लॉक के कान्फ्रेंस हाल में प्रिंसीपल डा. योगेश भूमिया की अध्यक्षता में आयोजन हुआ। कान्फ्रेंस में मुख्यातिथि/ मुख्यप्रवक्ता डा. ब्रिजेश कुमार, डीन अकादमिक केआर मंगलम यूनिवर्सिटी गुरुग्राम, डा. मुक्ता शर्मा असिस्टेंट पीटीयू ज्यूलॉजी विभाग तथा डा. मानिक शर्मा असिस्टेंट प्रो. सीएसई विभाग डीएवी यूनिवर्सिटी जालंधर के कालेज पहुंचने पर कार्यक्रम की शुरुआत ग्रुप के डीजी प्रो. एसके मुरगई के भाषण से हुई। इस कान्फ्रेंस में 180 पेपर प्राप्त हुए, जिसमें प्रेजेंटेशन के लिए 100 पेपर चयनित हुए। 50 पेपर जोनल पब्लिकेशन के लिए चुने गए। कालेज के प्रिंसीपल डा. योगेश भूमिया ने कान्फ्रेंस के संबंध में विस्तार से बताया। इसके पश्चात आए हुए मेहमानों ने संबंधित विषयों के बारे में जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App