सनवारा में लगी जोर की किक

By: Oct 16th, 2017 12:05 am

कसौली – कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में सीबीएसई के 18वें वालीबाल कलस्टर का आगाज हो गया। कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में तीन दिवसीय वालीबाल कलस्टर का शुभारंभ सीबीएसई पंचकूला के संयुक्त निदेशक पुष्कर वोहरा ने किया। इस दौरान पुष्कर वोहरा ने अपने संबोधन में सभी छात्रों और प्रशिक्षकों का मार्गदर्शन किया व विद्यालय द्वारा की गई व्यवस्था  की सराहना की। इस अवसर पर मंच पर स्कूल के प्रबंध निदेशक हीरा ठाकुर सहित आनंद शर्मा, जयंत आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ आदि राज्यों की लगभग 55 टीमों ने  भाग लिया। खेल के पहले ही दिन खिलडि़यों में खासा जोश देखा गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. संजीव मैनरा ने सभी खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ाया व खेल के सभी नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।

बद्दी ने 3-2 से पाई जीत

पहला मैच अंडर-19 ब्वायज वर्ग में टैगोर वनस्थली पब्लिक स्कूल कुठाड व अरबिंदो पब्लिक स्कूल बद्दी के बीच हुआ, जिसमें अरबिंदो ने 3-2 में मुकाबला जीता। दूसरा मैच इसी वर्ग में स्प्रिंग फील्ड और गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल डेराबस्सी के बीच हुआ। इसमें गुरु हरकृष्ण पब्लिक स्कूल डेराबस्सी ने अपनी जीत दर्ज की। तीसरा मैच आयशर स्कूल और सेंटमेरी पब्लिक स्कूल कसौली के बीच होना था, लेकिन सेंटमेरी स्कूल के अनुपस्थित होने पर आयशर स्कूल को विजेता घोषित किया गया। चौथा मैच कॉमेंट मैसा पब्लिक स्कूल व गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के बीच हुआ, जिसमें कॉमेंट मैसा विजयी रहा। अंडर-17 ब्वायज के पहले मैच में रूट्स कंट्री स्कूल शिमला ने आरके इंटरनेशनल स्कूल को शिकस्त दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App