सफाई में कुल्लू नंबर वन

By: Oct 2nd, 2017 12:01 am

उपायुक्त को आज स्वच्छता पुरस्कार से नवाजेंगे पीएम

कुल्लू— सूबे के जिला कुल्लू को स्वच्छता  के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। इस सम्मान से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपायुक्त कुल्लू यूनुस को नवाजेंगे। यह जिला कुल्लू के लिए गौरव की बात है। एक तरफ देवभूमि कुल्लू में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की धूम चल रही है और देवी-देवता भी अठारह करडू की सौह ढालपुर में विराजमान हुए हैं, वहीं उपायुक्त कुल्लू यूनुस भी देवी-देवताओं से आशीर्वाद लेने के बाद राष्ट्रीय अवार्ड पाने के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। बता दें कि महात्मा गांधी के जन्मदिवस पर कुल्लू को स्वच्छता के लिए इतना बड़ा अवार्ड मिलना गौरव की बात है। जिला कुल्लू हाल ही में स्वच्छता को लेकर रोजाना होने वाली मानिटरिंग में पहले स्थान पर रहा है। ऐसे में देशभर में पहला स्थान हासिल करने पर उपायुक्त कुल्लू को यह सम्मान दिया जाएगा। गौर रहे कि इससे पूर्व भी जिला को विभिन्न क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए भी सम्मान मिल चुका है। उपायुक्त ने जब जिला कुल्लू की जिम्मेदारी संभाली थी, तब उन्होंने सबसे पहले स्वच्छता पर फोकस किया था। उस दौरान अपने सभी अधिकारियों, नगर परिषद, नगर पंचायत और पंचायत के प्रतिनिधियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान को तरजीह देने के लिए प्रेरित किया था। इसमें सभी ने अपना अहम योगदान दिया और इसी का परिणाम है कि कुल्लू स्वच्छता में नंबर वन पर रहा है। अंतरराष्ट्रीय उत्सव और राष्ट्रीय अवार्ड मिलने से जिला के लोग खुश नजर आ रहे हैं। जिस तरह से दशहरा उत्सव में सफाई व्यवस्था को ध्यान में रखा गया है, उसके लिए राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी उपायुक्त यूनुस की सराहना की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App