साई इंटरनेशनल स्कूल में होनहारों पर बरसे इनाम

By: Oct 16th, 2017 12:05 am

सोलन – साई इंटरनेशनल में रविवार को वार्षिक समारोह बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा। समारोह में एसपी सोलन मोहित चावला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने बच्चों, अभिभावकों व स्कूल प्रबंधन को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इससे पूर्व उन्होंने दीप प्रज्वलित कर वार्षिक समारोह का शुभारंभ किया और स्कूल की स्मारिका का विमोचन भी किया इस दौरान स्कूल के प्रबंधक रमिंद्र बाबा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया। इस मौके पर स्कूल के नन्हे बच्चों ने हिमाचली नाटी, पंजाबी, राजस्थानी गीतों पर जमकर धमाल मचाया।  साई इंटरनेशनल स्कूल के पांच वार्षिक समारोह में बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़ के भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई, जिसके बाद नन्हे बच्चों ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रस्तुति लोगों के समक्ष रखी। इस दौरान स्कूल प्रंबधन द्वारा बच्चों के लिए पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन  किया गया, जिसमें मुख्यातिथि ने बच्चों को पुरस्कृत किया।  समारोह के दौरान स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।  बच्चों ने लघु नाटिका के जरिए स्वच्छ भारत का संदेश दिया। समारोह के दौरान स्कूल के विभिन्न गतिविधियों में शामिल बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मदन बतरा, अनिल सेठ, डा. रविकांत सूद, सुरेंद्र, विनोद सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App