सुबाथू में आग लगी, तो…

By: Oct 16th, 2017 12:05 am

सुबाथू – छावनी परिषद सुबाथू में करोड़ों के विकास कार्यों की बात करने वाले नेता शायद यह भूल चुके हैं कि आज भी छावनी परिषद में अग्जनी की घटना से निपटने के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं है। हलांकि सुबाथू में करीब 10 वर्षों पहले हुई अग्जनी की घटना के बाद प्रदेश सरकार की मद्द से बाजार में तीन हाइडें्रट लगाए गए थे। परंतु इन फायर हाइ्रडेंट के रखरखाव पर न तो छावनी परिषद गंभीर दिखा और न ही प्रशासन ने कोई सुध ली। आलम यह है कि अग्जनी की घटना के दौरान फायर हाइडें्रट चलना तो दूर, इसका ढ़कन खोलना भी किसी चनौती से कम नहीं होगा। ढ़कन व फायर हाइडें्रट जंग से ग्रस्त है, लेकिन पार्षद विकास की दुहाई लगाते नहीं थकते। लोगों की मानें तो सुबाथू में अधिकतर मकान लकड़ी की इमारत के बने हैं। ऐसे में दिवाली के दौरान पटाखों से कभी भी कोई अग्जनी की घटना घट सकती हैं, लेकिन छावनी परिषद इस समस्या से निपटने के लिए लाचार है। हैरत तो इस बात की है कि प्रदेश सरकार से लाखों की मद्द मिलने के बावजूद भी छावनी परिषद के पास फायर हाइडें्रट के उपकरण तक नहीं है। स्थानीय निवासी विवेक, उमेश, कृष्ण, कैलाश, विशाल की कुछ सालों पहले सुबाथू में जनताद्वार के दौरान पार्षदों ने बाजार में फायर हाइडें्रट की समस्या को प्राथमिकता से उठाने की बात की थी, लेकिन उसके बाद न तो जनताद्वार लगा और न  ही हाइडें्रट लगाए गए। छावनी बोर्ड सदस्य पार्षद अनिल गुप्ता कहना है कि इस समस्या को कई बार बोर्ड में उठाया गया है। जिला शिकायत निवारण कमेटी में इस समस्या को उठाने के बाद मंत्री धनीराम शांडिल ने भी मेले के दौरान सुबाथू के बाजार में मिनी हाइडें्रट वाहन देने की घोषणा की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App