सुरेश ने लोटपोट किया कुल्लू

By: Oct 4th, 2017 12:01 am

दशहरा उत्सव की चौथी संध्या में कामेडी का तड़का

कुल्लू – अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव की चौथी सांस्कृतिक संध्या सुरेश अलबेला के नाम रही। चौथी सांस्कृतिक संध्या का आगाज कुल्लवी नाटी के साथ हुआ। इस दौरान बीआरओ के कमांडर कर्नल ऐके अवस्थी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा-2017 की चौथी सांस्कृतिक संध्या में कामेडियन सुरेश अलबेला ने दर्शकों को लोटपोट किया। लोक कलाकारों व सांस्कृतिक दलों ने भी कार्यक्रम में खूब रंग जमाया। चौथी सांस्कृतिक संध्या का आगाज शहनाई वादन से हुआ। इसके बाद कुल्लवी नाटी डाली गई, जबकि स्टार कलाकार सुरेश अलबेला ने चुटकलों से दर्शकों का मनोरंजन किया। कुमार साहिल ने मैं तैनूं समझावां, गुलाबी आंखें, चन्ना मेरेया, गेरूआ, लंदन ठुमकदा आदि गाने गाकर दर्शकों को खूब नचाया। इंडियन आइडल फेम गीता भारद्वाज ने झुमका गिरा रे, मेरे रश्के कमर, कुल्लू वाली देइये व नाटियां गाकर दर्शकों को नाचने पर मजबूर कर दिया। लमन बैंड ने हिमाचली फोक की बेहतरीन प्रस्तुति दी। बैंड के कलाकारों ने काली घघरी, भोले बाबा, पिया न जा, गुजरो गाकर दर्शकों को झुमाया। सांस्कृतिक संध्या में शिमला के लोक नृत्य दल, थाईलैंड के इंटरनेशनल ग्रुप, अंतरराज्यीय बिहार के दल ने लोक संस्कृति की छटा बिखेरी। वहीं, हरदेव म्यूजिकल ग्रुप मंडी के कलाकार हरदेव हरि ने भी दर्शकों का मनोरंजन किया। इससे पहले पनारसा के टेक चंद, शिमला के प्रवेश, लाहुल के जिया नेगी, अमित गौतम, बैजनाथ के बबी मान, करसोग के चमन, रमेश कटोच ने भी वाहवाही लूटी। इस मौके पर उपायुक्त कुल्लू युनूस, एसपी कुल्लू शालिनी अग्निहोत्री, एसडीएम सन्नी शर्मा, एएसपी  निश्चिंत सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App