सेंट सोल्जर ग्रुप ने नवाजे हिमाचल के प्रिंसीपल

By: Oct 11th, 2017 12:02 am

जालंधर – हिमाचल प्रदेश के सभी प्रिंसीपलों को प्रोत्साहित करने के लिए एक पहल को लेकर अकादमिक एक्सीलेंस पुरस्कार समारोह का आयोजन सेंट सोल्जर गु्रप ऑफ इंस्टीच्यूशंस द्वारा पालमपुर में आयोजित किया गया। समारोह में मेजर जनरल वीएस रानडे जनरल आफिसर कमांडिंग (जीओसी) मुख्य अतिथि, डीएसपी राजिंदर शर्मा, प्रिंसीपल डा. अनिल कुमार जरियाल और 100 के करीब छात्र विशेष रूप में उपस्थित हुए। इस अवसर पर मेजर जनरल वीएस रानडे और सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा ने हिमाचल प्रदेश के 80 के करीब प्रिंसीपलों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया। मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो. मनहर अरोड़ा ने कहा कि प्रिंसीपल अपने स्वयं के स्कूलों के लिए मार्गदर्शक बल हैं। यदि प्रिंसीपल अपनी सेवाओं के बारे में भावुक हैं तो वे स्कूल के मानक को ऊपर उठाने और छात्रों के जीवन में वास्तविक अंतर पैदा कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने प्रिंसीपल और छात्रों को शैक्षिक कार्यक्रमों के चयन के बारे में सलाह दी और करियर काउंसिलिंग के लिए विशेषज्ञ सलाह दी। मेजर जनरल वीएस रानडे ने कहा कि छात्र हमारे भविष्य हैं, यह छात्रों के प्रतिभा और कौशल विकसित करने, पोषण और विकसित करने के लिए प्रत्येक प्रधानाचार्यों की जिम्मेदारी बन जाता है।इस अवसर पर प्लेसमेंट डायरेक्टर संजीव ऐरी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App