स्वारघाट में रणधीर ने दिखाई ताकत

By: Oct 24th, 2017 12:07 am

बिलासपुर – नयनादेवी हलके से भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा के नामांकन मौके पर उमड़ी हजारों लोगों की भीड़ से पूरा स्वारघाट भगवामयी हो गया। एनएच पर दोनों ओर काफी पीछे तक तिल धरने लायक जगह नहीं बची थी। भाजपा की प्रदेश में चल रही लहर के बीच इस बार जनता  रणधीर शर्मा को फिर से विधानसभा भेजने की तैयारी में है, जिसका अंदाजा सोमवार को स्वारघाट में उमड़े जनसैलाब को देखने पर सहज लगाया जा सकता है। एसडीएम कार्यालय स्वारघाट में नामांकन भरने के बाद भाजपा प्रत्याशी रणधीर शर्मा ने होटल हिल टॉप के पीछे बने मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस सरकार और प्रत्याशी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि नयना देवी विधानसभा सीट को भाजपा बहुत बड़े अंतर से जीतेगी और प्रदेश में भाजपा की सरकार बनेगी। पिछले पांच सालों में विधानसभा का विकास रुका हुआ है प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद उसे ब्याज सहित पूरा कर किया जाएगा। श्री शर्मा ने कहा कि साल 2007 से 2012 के कार्यकाल में भाजपा की सरकार थी और वे विधायक थे तो उस समय उन्होंने नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र में 108 करोड़ सड़कों व पुल, 63 करोड़ पेयजल स्कीमों,100 करोड़ सिंचाई स्कीमों, 15 करोड़ स्वास्थ्य सुविधाओं खर्च किए थे, जबकि 325 हैंडपंप लगवाने के साथ ही स्वारघाट में बीडीओ कार्यालय, नयनादेवी में डीएसपी मुख्यालय, स्वारघाट में तहसील भवन, बस्सी में राष्ट्रीय महिला बटालियन, जुखाला में आईपीएच उपमंडल, मलोखर में आईपीएच सेक्शन, खारसी में पुलिस चौकी, जुखाला में डिग्री कालेज भवन सहित सैकड़ों ऐसे विकास कार्य करवाए थे, जिसके चलते उन्हें नयनादेवी की जनता ने 2012 में एक बार फिर विधायक बनाया था, लेकिन उसके बाद प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी और बीजेपी विधायकों की अनदेखी शुरू की गई। जनता से हराए हुए व्यक्ति को चेयरमैन का रैंक दिया गया। विधानसभा में जीते हुए विधायकों की बात तक नहीं सुनी गई। बस्सी में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जब उन्होंने विधानसभा की जनता की समस्याओं को सामने रखने के लिए पांच मिनट का समय मांगा ,तो उन्हें स्टेज से धक्के मारे गए। यही नहीं बीते पांच सालों के दौरान उन्होंने जिस भी गांव या अन्य जगह अपने कार्यक्रम किए वहां बिजली कटवा दी गई ,तो कहीं पानी भी बंद कर दिया जाता रहा। भाजपा से संबंधित कर्मचारियों के तबादले किए जाते रहे और विधानसभा क्षेत्र में भाजपा द्वारा शुरू किए गए विकास कार्य या तो बंद करवा दिए गए या उनकी गति धीमी करवा दी गई। उदाहरण के तौर पर आनंदपुर-नयनादेवी रोप-वे, स्वारघाट बस अड्डा, तनबौल-जकातखाना सिंचाई स्कीम, सात सड़कें, जिन्हें करोड़ों रुपए मंजूर किए गए थे आदि सहित ऐसी कई योजनाएं हैं। इस बात पर दुख जताया कि पिछले पांच साल में नयनादेवी का विकास ठप रहा है , जिसके लिए पूर्व मंत्री पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नयनादेवी की जनता पूर्ण रूप से भाजपा को जिताने के लिए तैयार है।

कइयों ने थामा भाजपा का दामन

जनसभा में नयनादेवी विधानसभा की कई पंचायतों के प्रतिनिधियों व दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा। रणधीर शर्मा ने सभी लोगों का भाजपा में शामिल होने पर हार पहनाकर स्वागत किया और बधाई दी।  कांग्रेस छोड़ भाजपा में आए लोगों में बस्सी से पंडित हरिनारायण, संदीप कुमार, राजेश कुमार, सुनील, नेत्र सिंह, सतीश कुमार, धर्मपाल शर्मा, हरिराम, महेंद्र सिंह, नवदीप, विनोद कुमार, राधेश्याम, नवदीप गौतम, राजकुमार, कमलदेव, अर्जुन सिंह, लवली डोगरा, चमनलाल, राजकुमार, मस्तराम, धर्मपाल, रामप्रकाश परमार, सदाराम, रामलाल, मनीष, ज्ञान चंद और नरेंद्र ठाकुर शामिल हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App