हाथों में लगाई पैरों की अंगुलियां

By: Oct 25th, 2017 12:04 am

दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के डाक्टरों ने एक बच्चे के पैर की अंगुलियों को उसके हाथ में लगाने में कामयाबी पाई है। नेपाल मूल के दस साल के बच्चे वीरेंद्र सिंह के पैर की अंगुलियों को उसकी धमनियों के साथ दाहिने हाथ में प्रत्यारोपित किया। इस सर्जरी को टो टू हैंड ट्रांसफर का नाम दिया गया है। बता दें कि वीरेंद्र सिंह ने एक हादसे में अपने हाथ की अंगुलियां गंवा दी थीं। अस्पताल के मुख्य परिचालन सर्जन ने बताया कि यह बहुत ही जटिल सर्जरी थी। मरीज अब जोड़ी गई अंगुलियों से बहुत हद तक नियमित कार्य कर सकेगा, वहीं पैर की अंगुलियां निकालने के बाद भी उसे चलने में कोई दिक्कत नहीं होगी। यह घटना तब हुई, जब वह स्कूल से लौटने के बाद एक पारिवारिक समारोह के लिए तैयार हो रहा था। जब वह नहाने के लिए गया, तब करंट की चपेट में आकर उसके हाथ पूरी तरह से खराब हो गए थे। इस घटना में उसका पूरा शरीर में जल गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App