‘हिउआं रीआं धारा’ पुस्तक लांच

By: Oct 16th, 2017 12:06 am

 

बरठीं – हिमाचल के जन कवि शमशेर सिंह पर लिखी पुस्तक ‘हिउआं रीआं धारा’ का विमोचन व्यास अस्पताल के कान्फ्रेंस हाल में किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार जयकुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए  जहां किताब का विधिवत रूप से विमोचन किया, वहीं कामरेड शमशेर सिंह की पत्नी को शाल व किताब देकर सम्मानित किया।  गौर रहे कि इस किताब में शमशेर सिंह की करीब 34 रचनाओं को प्रकाशित किया गया है। इस किताब में प्रकाशित हिउआं रीआं धारां ते लेणिआं गवाईआं, हल्ला बोल, हल्ला बोल, रात दुखांरी रहणी सदा नी, मैं गांदया रहया, गादां रहयांगा, मुल्खरेया लीउरां, हुण प्रजातंत्रा रा जुग आ, जे हिम्मत करिए मेहणतारां, भुलांदे रहे जनता जो मंजलांते, खोई रंगीली जवानी हो, पहाडां रेया सेरा, एक साथ है, कदम जहान साथ है, घालुआ मजूरा ओ, मेरा सलाम तेरा सलाम के साथ सात दार्शनिक  रचनाएं तथा 12 रोमांसी राचनाएं प्रकाशित की गई हैं।  शमशेर सिंह ने मानव जीवन के अनेक पहलुओं पर चिंतन किया है, जिसकी झलक उनकी विविध  साहित्यक रचनाओं में मिलती है। उन्होंने कई प्रगतिशील व क्रांतिकारी गीत एवं कविताएं कहलूरी बोली में लिखीं। शमशेर ने सात-आठ पुस्तकों का अनुवाद भी बिलासपुर में ही किया है। इनमें मैक्सिम गोर्की की प्रसिद्ध रचना मां भी शामिल है। इस मौके पर डा. सुरजीत सिंह, बलवंत पटियाल, कमल नयन सिंह, जोरावर सिंह, सोहन सिंह, केके कौशल, देशराज, लेखक संघ के प्रधान दीनू कश्यप, हरदेव, प्रशांत, प्रो. खजान सिंह धीर, बिलासपुर जिला  लेखक संघ के प्रधान रोशन लाल, किरण कुमारी, नीना कुमारी व राकेश मेहता  आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App