खबर छपते ही ठीक होने लगी स्ट्रीट लाइटें

By: Oct 9th, 2017 12:05 am

मैहतपुर —  नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा में पिछले लंबे समय से खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने के लिए कंपनी ने कार्य शुरू कर दिया है। शनिवार को ‘दिव्य हिमाचल’ समाचार पत्र में खबर छपते ही कंपनी हरकत में आई और रविवार को खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक करने का कार्य आरंभ कर दिया। स्ट्रीट लाइट की मरम्मत होने पर स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। गौरतलब है कि नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के ज्यादातार वार्ड अंधेरे में डूबे होने के कारण स्थानीय जनता में रोष व्याप्त था। लोगों का कहना है कि लगभग तीन महीने पहले लगी दुधिया स्ट्रीट लाइटें एक-एक करके खराब हो गई, जिसके कारण नगर में गांव की तरह अंधेरा पसरा रहता था। वर्तमान में नगर के नौ वार्डोें सहित रेलवे रोड व मैहतपुर के मुख्यबाजार और गलियों में स्ट्रीट लाईटें खराब होने से अंधेरा छाया रहता था। नगर में ईक्का-दुक्का ही लाइटें जगती थी। नगर के लोग अपनी टार्च के सहारे निकलते थे, ताकि रात को गलियों में अंधेरा होने पर जहरीले सांप और काटने वाले जहरीले जीव-जंतुओं से बचा जा सके। उधर नगर परिषद अध्यक्ष मंजु चंदेल का कहना है कि कुछ समय पहले लगी स्ट्रीट लाइटें खराब चल रही थी। शनिवार को कंपनी के अधिकारियों से बैठक हुई थी, जिसके बाद उन्होंने रविवार को ठीक करने का आश्वासन दिया था और नगर की खराब लाइटें ठीक करनी रविवार को ही शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि यहां स्ट्रीट लाइटें नहीं लगी है, वहां ओर लग जाएगी। कुछ दिन में सारा शहर रोशनी से जगमगा उठेगा। उधर कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि नगर की खराब स्ट्रीट लाईटों को रविवार को मरम्मत कार्य शुरू कर दिया तथा अब नियमित तौर पर कंपनी के कर्मचारी खराब स्ट्रीट लाइटों को ठीक करेगा, ताकि भविष्य में लोगों को ऐसी सम्स्याओं से दो-चार न होना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App