पीसीबी को नहीं मिलेगा बीसीसीआई से मुआवजा

By: Oct 23rd, 2017 12:05 am

कराची – पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष शहरयार खान ने बोर्ड को तब अजीब स्थिति में डाल दिया, जब उन्होंने खुलासा किया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के खिलाफ पाकिस्तान का मामला कमजोर है और उसे मुआवजा मिलने की संभावना नहीं है। शहरयार ने कहा कि पाकिस्तान का मामला कमजोर है, क्योंकि एमओयू में नियम है कि दोनों देशों के बीच सभी सीरीज सरकार से स्वीकृति मिलने पर निर्भर करेंगी। बीसीसीआई लगातार कहता रहा है कि वह तब तक पाकिस्तान से नहीं खेल सकता, जब तक कि उसकी सरकार द्विपक्षीय क्रिकेट के लिए स्वीकृति नहीं दे देती।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App